ETV Bharat / city

RRB परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए होगा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, देखें लिस्ट - etv bihar news

आरआरबी परीक्षा को लेकर स्पेशल ट्रेन का परिचालन (Operation of Special Train for RRB Exam) किया जाएगा. पटना से हावड़ा एवं आगरा कैंट तथा समस्तीपुर- कोलकाता के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा. गाड़ी सं. 04175 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13.06.2022 को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे पटना़ पहुंचेगी. पढ़ें पूरी खबर...

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें
यात्रीगण कृप्या ध्यान दें
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 9:42 PM IST

पटना: पटना से हावड़ा एवं आगरा कैंट तथा समस्तीपुर-कोलकाता के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. आरआरबी परीक्षा के (RRB Exam in Bihar) मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु पटना से आगरा कैंट एवं हावड़ा तथा समस्तीपुर एवं कोलकाता के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी संख्या 04175/04176 आगरा कैंट-पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल - कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: सुसाइड करने से पहले बोला- 'मां.. लड़की के चलते नहीं मर रहा हूं...'

RRB परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन: गाड़ी सं. 04175 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13.06.2022 को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे पटना़ पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से दिनांक 15.06.2022 को 22.10 बजे खुलकर, अगले दिन 15.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मथुरा, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के क्रमशः 6-6 कोच होंगे.

हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन: गाड़ी संख्या 03023/03024 हावड़ा-पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल- आसनसोल-झाझा के रास्ते हावड़ा और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी सं. 03023 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10, 13 एवं 17 जून, 2022 को 13.50 बजे खुलकर उसी दिन 23.25 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से दिनांक 11, 14 एवं 18 जून, 2022 को 15.00 बजे खुलकर अगली तिथि को 00.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बेन्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा एवं बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे.

समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 03155/03156 कोलकाता-समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल- बरौनी-किऊल-जसीडीह के रास्ते कोलकाता और समस्तीपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी सं. 03155 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से 10, 14 एवं 17 जून, 2022 को 22.25 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे समस्तीपुऱ पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03156 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से दिनांक 11, 15 एवं 18 जून, 2022 को 13.30 बजे खुलकर अगली तिथि को 00.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन नैहाटी, बेन्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, बड़हिया, बरौनी, दलसिंहसराय स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दिया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: मोतिहारी में ट्रेन के नीचे आते-आते बची महिला, RPF जवान ने बचाई जान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पटना से हावड़ा एवं आगरा कैंट तथा समस्तीपुर-कोलकाता के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. आरआरबी परीक्षा के (RRB Exam in Bihar) मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु पटना से आगरा कैंट एवं हावड़ा तथा समस्तीपुर एवं कोलकाता के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी संख्या 04175/04176 आगरा कैंट-पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल - कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: सुसाइड करने से पहले बोला- 'मां.. लड़की के चलते नहीं मर रहा हूं...'

RRB परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन: गाड़ी सं. 04175 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13.06.2022 को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे पटना़ पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से दिनांक 15.06.2022 को 22.10 बजे खुलकर, अगले दिन 15.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मथुरा, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के क्रमशः 6-6 कोच होंगे.

हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन: गाड़ी संख्या 03023/03024 हावड़ा-पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल- आसनसोल-झाझा के रास्ते हावड़ा और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी सं. 03023 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10, 13 एवं 17 जून, 2022 को 13.50 बजे खुलकर उसी दिन 23.25 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से दिनांक 11, 14 एवं 18 जून, 2022 को 15.00 बजे खुलकर अगली तिथि को 00.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बेन्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा एवं बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे.

समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 03155/03156 कोलकाता-समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल- बरौनी-किऊल-जसीडीह के रास्ते कोलकाता और समस्तीपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी सं. 03155 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से 10, 14 एवं 17 जून, 2022 को 22.25 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे समस्तीपुऱ पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03156 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से दिनांक 11, 15 एवं 18 जून, 2022 को 13.30 बजे खुलकर अगली तिथि को 00.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन नैहाटी, बेन्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, बड़हिया, बरौनी, दलसिंहसराय स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दिया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: मोतिहारी में ट्रेन के नीचे आते-आते बची महिला, RPF जवान ने बचाई जान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.