ETV Bharat / city

VIDEO: खेत ने बोरा भर-भर कर उगले 500 और 1000 के नोट, मच गई लूट

पटना के पालीगंज में खेत जोतने के समय किसान को जमीन में गड़े 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट की बोरी (Old Currency Bag Found in Patna ) मिली. जिसके बाद नोट देखने और उसे लूटने की होड़ मच गई. पढ़ें पूरी खबर...

note
note
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 11:06 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 8:07 AM IST

पटनाः राजधानी पटना में खेत में ट्रैक्टर से जुताई के दौरान 500 और 1000 के नोट (Old Currency Found in Agriculture Land In Patna ) निकलने लगे. इसके बाद इलाके में नोट लूटने और देखने वालों की भीड़ लग गई. दरअसल ये हैरतअंगेज मामला पटना जिले के पालीगंज अनुमण्डल क्षेत्र के सिंगोड़ी थानाक्षेत्र का है. जहां पसौढ़ा गांव में जमीन से नोट निकलने की बात सुनते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिसके हाथ जितना नोट लगा, वे लेकर फरार हो गए. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तबतक लोग सभी नोट लेकर भाग चुके थे.

पढ़ें-क्या आप जानते हैं आजादी से पहले हमारे देश की करंसी कैसी थी, पढ़ें पूरी खबर..

"थाना क्षेत्र के पसौढ़ा गांव में खेत में ट्रैक्टर से जुताई के दौरान बंद पड़े 500 और 1000 नोट मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक खेत से सभी नोट गायब थे और लोग लेकर फरार हो गए थे. फिलहाल फरार लोगों की पहचान की जा रही है और पैसा किसका है और कब से जमीन में दफनाया गया था, यह नोट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा."-मनोज कुमार, सिंगोड़ी थानाध्यक्ष



क्या है मामलाः दरअसल, सिंगोड़ी थानाक्षेत्र के पसौढ़ा गांव निवासी अजय सिंह के खेत में ट्रैक्टर से खेत की जुताई चल रही थी. इसी दौरान भारत सरकार के द्वारा बंद किए गए 500 और 1000 रुपयों से भरा बोरा ट्रैक्टर में लगे हल में फंस गया. चालक ने जब ट्रैक्टर में फंसे बोरे को निकालने की कोशिश की तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया. बोरा फटने के कारण पूरे खेत में 500 और 1000 के पुराने नोट फैल गए थे. जिसके बाद ट्रैक्टर चालक भागकर गांव में गया और घटना की जानकारी खेत मालिक और ग्रामीणों को दी. खेत से भारी मात्रा में नोट निकलने की बात सुनकर ग्रामीण खेत की ओर भागे. जिसके हाथ जितने नोट लगे, लेकर भाग गया.

खाली हाथ लौटी पुलिस: इसी दौरान किसी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि तबतक ग्रामीण सारे नोट लूटकर फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में पुराने नोट किसने जमीन के अंदर छिपाकर रखे थे. पुलिस लूटे गए पुराने नोटों की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.

पढ़ें-जानिए कहां पर पुराने नोट के बदले बिरियानी के लिए लगी कतार

पढ़ें-गोशाला की दान पेटी से निकले 500 के पुराने नोट

पटनाः राजधानी पटना में खेत में ट्रैक्टर से जुताई के दौरान 500 और 1000 के नोट (Old Currency Found in Agriculture Land In Patna ) निकलने लगे. इसके बाद इलाके में नोट लूटने और देखने वालों की भीड़ लग गई. दरअसल ये हैरतअंगेज मामला पटना जिले के पालीगंज अनुमण्डल क्षेत्र के सिंगोड़ी थानाक्षेत्र का है. जहां पसौढ़ा गांव में जमीन से नोट निकलने की बात सुनते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिसके हाथ जितना नोट लगा, वे लेकर फरार हो गए. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तबतक लोग सभी नोट लेकर भाग चुके थे.

पढ़ें-क्या आप जानते हैं आजादी से पहले हमारे देश की करंसी कैसी थी, पढ़ें पूरी खबर..

"थाना क्षेत्र के पसौढ़ा गांव में खेत में ट्रैक्टर से जुताई के दौरान बंद पड़े 500 और 1000 नोट मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक खेत से सभी नोट गायब थे और लोग लेकर फरार हो गए थे. फिलहाल फरार लोगों की पहचान की जा रही है और पैसा किसका है और कब से जमीन में दफनाया गया था, यह नोट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा."-मनोज कुमार, सिंगोड़ी थानाध्यक्ष



क्या है मामलाः दरअसल, सिंगोड़ी थानाक्षेत्र के पसौढ़ा गांव निवासी अजय सिंह के खेत में ट्रैक्टर से खेत की जुताई चल रही थी. इसी दौरान भारत सरकार के द्वारा बंद किए गए 500 और 1000 रुपयों से भरा बोरा ट्रैक्टर में लगे हल में फंस गया. चालक ने जब ट्रैक्टर में फंसे बोरे को निकालने की कोशिश की तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया. बोरा फटने के कारण पूरे खेत में 500 और 1000 के पुराने नोट फैल गए थे. जिसके बाद ट्रैक्टर चालक भागकर गांव में गया और घटना की जानकारी खेत मालिक और ग्रामीणों को दी. खेत से भारी मात्रा में नोट निकलने की बात सुनकर ग्रामीण खेत की ओर भागे. जिसके हाथ जितने नोट लगे, लेकर भाग गया.

खाली हाथ लौटी पुलिस: इसी दौरान किसी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि तबतक ग्रामीण सारे नोट लूटकर फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में पुराने नोट किसने जमीन के अंदर छिपाकर रखे थे. पुलिस लूटे गए पुराने नोटों की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.

पढ़ें-जानिए कहां पर पुराने नोट के बदले बिरियानी के लिए लगी कतार

पढ़ें-गोशाला की दान पेटी से निकले 500 के पुराने नोट

Last Updated : Jun 28, 2022, 8:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.