ETV Bharat / city

'आसमान' में BSF जवान ने बचाई जान, लोग बोले- असली फौजी कभी ऑफ ड्यूटी नहीं होता

author img

By

Published : Jul 10, 2019, 10:10 AM IST

एक सैनिक कभी अपनी ड्यूटी से नहीं घबराता. सैनिकों का यही जज्बा सालों से हमारे देश की रक्षा कर रहा है. उनके इसी समर्पण को बयां करती है ये सच्ची घटना. जवान कभी छुट्टी पर नहीं होता

bsf jawan saved life of fellow passenger

पटना: 'देश की सरहद से घर की दहलीज तक...जाने कितने मौसम गुजर जाते हैं'. एक जवान जब अरसे बाद देश की सेवा करने के बाद अपने घर पहुंचता है तो उसके परिवार में कितनी ही चीजे बदल चुकी होती हैं. लेकिन कहते हैं ना कि, 'एक सेना का जवान कभी छुट्टी पर नहीं रहता'.

एक सैनिक कभी छुट्टी पर नहीं होता
अब जो बात हम आपको बताने जा रहे है, उसे पढ़कर आप को और हम सबको यकीनन गर्व होगा. जी हां, एक बीएसएफ जवान ने छुट्टी पर होने के बावजूद एक शख्स की जान बचाई है. दरअसल, बीएसएफ में एसएमओ डॉ. लोकेश्वर खजुरिया ऑफ ड्यूटी थे और फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनके पास वाले यात्री ने सीने में दर्द की शिकायत की और यात्री को सांस की तकलीफ भी हुई. यात्री की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. प्लेन में अफरा-तफरी की माहौल हो गया.

बचाई सहयात्री की जान
इस बीच, बीएसएफ में एसएमओ डॉ. लोकेश्वर खजुरिया ने सूझबूझ का परिचय दिया और अपने सह यात्री की जान बचाई. जिसके बाद प्लेन में सवार बाकी यात्रियों ने ताली बजाकर एसएमओ डॉ. लोकेश्वर खजुरिया को धन्यवाद कहा.

  • A #प्रहरी is never off Duty...
    Swiftly acting to the inflight emergency response call for medical help to a passenger suffering from acute chest pain & breathlessness, Dr Lokeshwar Khajuria SMO #BSF provided all necessary medical help to co traveller & saved a precious human life pic.twitter.com/f2iKs3jWyi

    — BSF (@BSF_India) July 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जवान की हो रही जमकर तारीफ
इतना ही नहीं, बीएसएफ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से उस जवान की बहादुरी को सलाम किया है. बीएसएफ ने अपने जवान की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'एक प्रहरी कभी छुट्टी पर नहीं होता'. ट्वीटर पर एसएमओ डॉ. लोकेश्वर खजुरिया की जमकर तारीफ हो रही है.

पटना: 'देश की सरहद से घर की दहलीज तक...जाने कितने मौसम गुजर जाते हैं'. एक जवान जब अरसे बाद देश की सेवा करने के बाद अपने घर पहुंचता है तो उसके परिवार में कितनी ही चीजे बदल चुकी होती हैं. लेकिन कहते हैं ना कि, 'एक सेना का जवान कभी छुट्टी पर नहीं रहता'.

एक सैनिक कभी छुट्टी पर नहीं होता
अब जो बात हम आपको बताने जा रहे है, उसे पढ़कर आप को और हम सबको यकीनन गर्व होगा. जी हां, एक बीएसएफ जवान ने छुट्टी पर होने के बावजूद एक शख्स की जान बचाई है. दरअसल, बीएसएफ में एसएमओ डॉ. लोकेश्वर खजुरिया ऑफ ड्यूटी थे और फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनके पास वाले यात्री ने सीने में दर्द की शिकायत की और यात्री को सांस की तकलीफ भी हुई. यात्री की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. प्लेन में अफरा-तफरी की माहौल हो गया.

बचाई सहयात्री की जान
इस बीच, बीएसएफ में एसएमओ डॉ. लोकेश्वर खजुरिया ने सूझबूझ का परिचय दिया और अपने सह यात्री की जान बचाई. जिसके बाद प्लेन में सवार बाकी यात्रियों ने ताली बजाकर एसएमओ डॉ. लोकेश्वर खजुरिया को धन्यवाद कहा.

  • A #प्रहरी is never off Duty...
    Swiftly acting to the inflight emergency response call for medical help to a passenger suffering from acute chest pain & breathlessness, Dr Lokeshwar Khajuria SMO #BSF provided all necessary medical help to co traveller & saved a precious human life pic.twitter.com/f2iKs3jWyi

    — BSF (@BSF_India) July 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जवान की हो रही जमकर तारीफ
इतना ही नहीं, बीएसएफ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से उस जवान की बहादुरी को सलाम किया है. बीएसएफ ने अपने जवान की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'एक प्रहरी कभी छुट्टी पर नहीं होता'. ट्वीटर पर एसएमओ डॉ. लोकेश्वर खजुरिया की जमकर तारीफ हो रही है.

Intro:Body:

Indian Army, BSF, Lokeshwar Khajuria, SMO, soldier is never off Duty, medical help, chest pain, co traveller, save human life, Etv Bharat Bihar, Bihar News, Patna, प्रहरी, जवान, भारतीय सेना, मदद, बीएसएफ जवान, सीमा सुरक्षा बल, विमान, यात्री के सीने में दर्द, एसएमओ,  डॉ लोकेश्वर खजुरिया, बिहार न्यूज, ईटीवी भारत बिहार, पटना


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.