ETV Bharat / city

Good News: पेट्रोल-डीजल की कीमत से हलकान बिहारवासियों के लिए नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला - etv bharat news

पेट्रोल-डीजल की कीमत से हलकान बिहारवासियों के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. परिवहन विभाग ने पटना समेत बिहार के कई जिलों में सीएनजी स्टेशन बढ़ाने का फैसला लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

cng
cng
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 12:31 PM IST

पटना: सीएनजी वाहनों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर अब बिहार में सीएनजी स्टेशन ( CNG Station In Bihar ) की संख्या बढ़ाई जा रही है. अगले कुछ दिनों में सीएनजी स्टेशन की संख्या दोगुनी हो जाएगी और इसके साथ ही सीएनजी स्टेशन पर सीएनजी भराने के लिए लंबी लाइन से भी वाहन मालिकों को निजात मिल जाएगी. परिवहन विभाग अब छोटे और बड़े व्यवसायिक सीएनजी वाहनों को भी प्रमोट कर रहा है.

बता दें कि पटना में वर्तमान में करीब 12 सीएनजी स्टेशन काम कर रहे हैं, लेकिन सीएनजी वाहनों की संख्या 10 हजार से भी ज्यादा हो चुकी है. इनमें ज्यादा संख्या सीएनजी ऑटो की है, जिन्हें कई-कई घंटे कतार में लगने के बाद सीएनजी मिल पाता है.

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट

अब पटना में ही सीएनजी स्टेशन की संख्या अगले कुछ दिनों में बढ़कर 18 हो जाएगी. पटना शहर के अलावा नौबतपुर, बिहटा और बख्तियारपुर जैसे पटना के आसपास के इलाकों में भी पेट्रोल पंप पर सीएनजी स्टेशन खोले जा रहे हैं. इसके अलावा भोजपुर, जहानाबाद, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर और कैमूर में भी सीएनजी स्टेशन खुलने वाले हैं.

देखें वीडियो

परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ( Sanjay Kumar Agrawal ) ने ईटीवी भारत को बताया कि बेगूसराय में दो जबकि रोहतास, गया और नालंदा में एक-एक सीएनजी स्टेशन काम कर रहे हैं. परिवहन सचिव ने बताया कि गेल, आईओसीएल और अन्य सीएनजी प्रोवाइडर्स के साथ बैठक में निर्देश दिया गया है कि बिहार के प्रमुख शहरों में नए सीएनजी स्टेशन खोला जाए ताकि वाहनों को आसानी से सीएनजी उपलब्ध हो सके.

संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि गैस पाइपलाइन को सीएनजी स्टेशन तक पहुंचाने में तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से देर हो रही है. इसके अलावा ज्यादातर पेट्रोल पंप में इतनी जगह नहीं होती कि वहां सीएनजी स्टेशन भी खोला जा सके. इसलिए उन पेट्रोल पंप को चिन्हित किया जा रहा है जहां स्पेस उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें- पटना के मसौढ़ी में खुला 11 वां CNG फिलिंग स्टेशन

उन्होंने यह भी बताया कि एक वक्त था जब हमें ऑटो और अन्य वाहन चालकों को सीएनजी वाहन खरीदने के लिए काफी समझाना पड़ा था लेकिन अब पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर लोग खुद सीएनजी वाहनों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. सीएनजी ना सिर्फ सस्ता पड़ता है बल्कि इसकी माइलेज भी पेट्रोल डीजल वाहनों की तुलना में ज्यादा है. इसके अलावा वायु प्रदूषण पर नियंत्रण में भी यह स्वच्छ इंधन के रूप में बेहद कारगर है.

उन्होंने बताया कि बस और ऑटो के अलावा निजी सीएनजी वाहनों की संख्या बेहद तेजी से बढ़ी है. हम लोग भी पटना में ज्यादा संख्या में सीएनजी स्टेशन खोलने की दिशा में पहल कर रहे हैं. पटना में दिसंबर तक 18 जबकि मार्च तक 20 सीएनजी स्टेशन खुल जाएंगे और सीएनजी स्टेशन का नेटवर्क पूरे बिहार में तेजी से बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जल्द शुरू होगा CNG बसों का परिचालन, इलेक्ट्रिक बस का जयनगर तक होगा विस्तार

उन्होंने बताया कि पटना के अलावा सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, कैमूर, रोहतास, गया, बेगूसराय, भोजपुर, जहानाबाद और औरंगाबाद में दिसंबर तक सीएनजी स्टेशन खुल जाएंगे. एक महत्वपूर्ण बात जो परिवहन सचिव ने बताई वह यह कि बड़े और छोटे ट्रक भी अब सीएनजी ईंधन के साथ आ रहे हैं. उन्हें भी सरकार प्रमोट करेगी और नेशनल हाईवे पर सीएनजी स्टेशन भी खोले जाएंगे ताकि ट्रक और छोटे व्यवसायिक वाहनों को भी सीएनजी लेने में परेशानी ना हो.

पटना: सीएनजी वाहनों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर अब बिहार में सीएनजी स्टेशन ( CNG Station In Bihar ) की संख्या बढ़ाई जा रही है. अगले कुछ दिनों में सीएनजी स्टेशन की संख्या दोगुनी हो जाएगी और इसके साथ ही सीएनजी स्टेशन पर सीएनजी भराने के लिए लंबी लाइन से भी वाहन मालिकों को निजात मिल जाएगी. परिवहन विभाग अब छोटे और बड़े व्यवसायिक सीएनजी वाहनों को भी प्रमोट कर रहा है.

बता दें कि पटना में वर्तमान में करीब 12 सीएनजी स्टेशन काम कर रहे हैं, लेकिन सीएनजी वाहनों की संख्या 10 हजार से भी ज्यादा हो चुकी है. इनमें ज्यादा संख्या सीएनजी ऑटो की है, जिन्हें कई-कई घंटे कतार में लगने के बाद सीएनजी मिल पाता है.

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट

अब पटना में ही सीएनजी स्टेशन की संख्या अगले कुछ दिनों में बढ़कर 18 हो जाएगी. पटना शहर के अलावा नौबतपुर, बिहटा और बख्तियारपुर जैसे पटना के आसपास के इलाकों में भी पेट्रोल पंप पर सीएनजी स्टेशन खोले जा रहे हैं. इसके अलावा भोजपुर, जहानाबाद, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर और कैमूर में भी सीएनजी स्टेशन खुलने वाले हैं.

देखें वीडियो

परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ( Sanjay Kumar Agrawal ) ने ईटीवी भारत को बताया कि बेगूसराय में दो जबकि रोहतास, गया और नालंदा में एक-एक सीएनजी स्टेशन काम कर रहे हैं. परिवहन सचिव ने बताया कि गेल, आईओसीएल और अन्य सीएनजी प्रोवाइडर्स के साथ बैठक में निर्देश दिया गया है कि बिहार के प्रमुख शहरों में नए सीएनजी स्टेशन खोला जाए ताकि वाहनों को आसानी से सीएनजी उपलब्ध हो सके.

संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि गैस पाइपलाइन को सीएनजी स्टेशन तक पहुंचाने में तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से देर हो रही है. इसके अलावा ज्यादातर पेट्रोल पंप में इतनी जगह नहीं होती कि वहां सीएनजी स्टेशन भी खोला जा सके. इसलिए उन पेट्रोल पंप को चिन्हित किया जा रहा है जहां स्पेस उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें- पटना के मसौढ़ी में खुला 11 वां CNG फिलिंग स्टेशन

उन्होंने यह भी बताया कि एक वक्त था जब हमें ऑटो और अन्य वाहन चालकों को सीएनजी वाहन खरीदने के लिए काफी समझाना पड़ा था लेकिन अब पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर लोग खुद सीएनजी वाहनों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. सीएनजी ना सिर्फ सस्ता पड़ता है बल्कि इसकी माइलेज भी पेट्रोल डीजल वाहनों की तुलना में ज्यादा है. इसके अलावा वायु प्रदूषण पर नियंत्रण में भी यह स्वच्छ इंधन के रूप में बेहद कारगर है.

उन्होंने बताया कि बस और ऑटो के अलावा निजी सीएनजी वाहनों की संख्या बेहद तेजी से बढ़ी है. हम लोग भी पटना में ज्यादा संख्या में सीएनजी स्टेशन खोलने की दिशा में पहल कर रहे हैं. पटना में दिसंबर तक 18 जबकि मार्च तक 20 सीएनजी स्टेशन खुल जाएंगे और सीएनजी स्टेशन का नेटवर्क पूरे बिहार में तेजी से बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जल्द शुरू होगा CNG बसों का परिचालन, इलेक्ट्रिक बस का जयनगर तक होगा विस्तार

उन्होंने बताया कि पटना के अलावा सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, कैमूर, रोहतास, गया, बेगूसराय, भोजपुर, जहानाबाद और औरंगाबाद में दिसंबर तक सीएनजी स्टेशन खुल जाएंगे. एक महत्वपूर्ण बात जो परिवहन सचिव ने बताई वह यह कि बड़े और छोटे ट्रक भी अब सीएनजी ईंधन के साथ आ रहे हैं. उन्हें भी सरकार प्रमोट करेगी और नेशनल हाईवे पर सीएनजी स्टेशन भी खोले जाएंगे ताकि ट्रक और छोटे व्यवसायिक वाहनों को भी सीएनजी लेने में परेशानी ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.