पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होंगे. 28 अक्टूबर को चुनाव का पहला चरण है. पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर है. इस बीच 8 तारीख चेहल्लुम के लिए अवकाश होने की खबरें वायरल हो रही है. हालांकि चुनाव आयोग ने इसका खंडन किया है.
गुरुवार को भी होगा नामांकन
चुनाव आयोग ने इन खबरों का खंडन करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. चुनाव आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि 8 अक्टूबर को कोई अवकाश नहीं है. चेहल्लुम के लिए अवकाश की खबरे गलत हैं, गुरुवार को भी नामांकन किया जा सकेगा.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी की प्रेस रिलीज
चुनाव आयोग एनआई एक्ट 1881 के तहत चेहल्लुम की छुट्टी दर्ज नहीं की गई है. इस बाबत अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रेस रिलीज जारी किया. इससे साफ है कि पहले चरण का मतदान नामांकन प्रक्रिया यानी 8 अक्टूबर को भी की जाएगी.