ETV Bharat / city

बिहार में अब तक ओमीक्रॉन ने नहीं दी दस्तक, स्वास्थ्य मंत्री मंगले पांडे ने कहा- राज्य के 31 जिले संक्रमण मुक्त - Bihar Health Department

देशभर के कई राज्यों में ओमीक्रॉन कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. वहीं बिहार में इस वायरस को लेकर विभाग अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग के ( Bihar Health Department ) के मुताबिक ज्य में अभी तक कोई कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रॉन एक भी केस सामने नहीं आया है.

बिहार में अब तक ओमीक्रॉन ने नहीं दी दस्तक
बिहार में अब तक ओमीक्रॉन ने नहीं दी दस्तक
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 12:41 PM IST

पटना: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Corona new variant Omicron) के बढ़ते संक्रमण की खबरों के बीच विदेशों से आए लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. विदेश यात्रा करने वाले लोगों पर सरकार नजर बनाए हुए हैं. बीते 1 सप्ताह में राजधानी पटना में लगभग 450 लोगों की सूची आई है जिनका ट्रैवल हिस्ट्री फॉरेन का है. इनमें से 250 लोगों की कोरोना जांच हो गई है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के ( Bihar Health Department ) ने कहा कि राज्य में अभी तक कोई कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रॉन एक भी केस सामने नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें : विदेश से बिहार लौटे 250 लोगों की कोरोना जांच, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में विगत 24 घंटे में 8 मरीज स्वस्थ हुए हैं. सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,14,119 एवं रिकवरी दर 98.33 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 21 हैं.

  • बिहार में विगत 24 घंटे में 08 मरीज हुए स्वस्थ, सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,14,119 एवं रिकवरी दर 98.33 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 21 हैं।

    — Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) December 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि बिहार में तीसरे लहर की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है. त्योहार के दौरान भी संक्रमण काबू में रहा और स्वास्थ्य विभाग राहत का सांस ले रहा है. भले ही नए वायरस को लेकर लोग आशंकित हैं. स्वास्थ्य विभाग लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रही है. हांलाकि अभीतक बिहार में ओमीक्रॉन का अभी एक केस नहीं मिला है. राज्य के 31 जिले कोरोना संक्रमण से (31 districts of Bihar free from corona infection ) मुक्त हो चुके हैं. कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 21 रह गई है. अकेले पटना में 13 सक्रिय मरीज हैं.


ये भी पढ़ें: 'ओमीक्रोन' के डर से फर्स्ट डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी, वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लंबी कतारें

बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर एयरपोर्ट पर काफी सावधानी बरती जा रही है. अधिक से अधिक यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है. आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जांच की जा रही है. एयरपोर्ट पर सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक कोरोना जांच टीम कार्य कर रही है. शुक्रवार को एयरपोर्ट पर दिन भर में 227 लोगों की कोरोना जांच एंटीजन किट के माध्यम से हुई. वहीं, शनिवार रात 8:00 बजे तक 171 लोगों की जांच हुई. सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर 40 लोगों का टीकाकरण किया गया.

पटना: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Corona new variant Omicron) के बढ़ते संक्रमण की खबरों के बीच विदेशों से आए लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. विदेश यात्रा करने वाले लोगों पर सरकार नजर बनाए हुए हैं. बीते 1 सप्ताह में राजधानी पटना में लगभग 450 लोगों की सूची आई है जिनका ट्रैवल हिस्ट्री फॉरेन का है. इनमें से 250 लोगों की कोरोना जांच हो गई है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के ( Bihar Health Department ) ने कहा कि राज्य में अभी तक कोई कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रॉन एक भी केस सामने नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें : विदेश से बिहार लौटे 250 लोगों की कोरोना जांच, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में विगत 24 घंटे में 8 मरीज स्वस्थ हुए हैं. सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,14,119 एवं रिकवरी दर 98.33 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 21 हैं.

  • बिहार में विगत 24 घंटे में 08 मरीज हुए स्वस्थ, सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,14,119 एवं रिकवरी दर 98.33 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 21 हैं।

    — Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) December 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि बिहार में तीसरे लहर की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है. त्योहार के दौरान भी संक्रमण काबू में रहा और स्वास्थ्य विभाग राहत का सांस ले रहा है. भले ही नए वायरस को लेकर लोग आशंकित हैं. स्वास्थ्य विभाग लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रही है. हांलाकि अभीतक बिहार में ओमीक्रॉन का अभी एक केस नहीं मिला है. राज्य के 31 जिले कोरोना संक्रमण से (31 districts of Bihar free from corona infection ) मुक्त हो चुके हैं. कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 21 रह गई है. अकेले पटना में 13 सक्रिय मरीज हैं.


ये भी पढ़ें: 'ओमीक्रोन' के डर से फर्स्ट डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी, वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लंबी कतारें

बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर एयरपोर्ट पर काफी सावधानी बरती जा रही है. अधिक से अधिक यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है. आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जांच की जा रही है. एयरपोर्ट पर सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक कोरोना जांच टीम कार्य कर रही है. शुक्रवार को एयरपोर्ट पर दिन भर में 227 लोगों की कोरोना जांच एंटीजन किट के माध्यम से हुई. वहीं, शनिवार रात 8:00 बजे तक 171 लोगों की जांच हुई. सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर 40 लोगों का टीकाकरण किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.