पटनाः बिहार में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया अब तेज होती दिख रही है. 3 जून को पटना हाईकोर्ट के द्वारा नियोजन पर लगे रोक को हटाए जाने के एक दिन बाद ही शिक्षा विभाग ने दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का शेड्यूल जारी कर दिया है. दिव्यांग अभ्यर्थियों ने पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर फैसला सुनाते हुए 3 जून को पटना हाईकोर्ट ने दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 4% आरक्षण के साथ आवेदन के लिए 15 दिन का मौका देने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
इसे भी पढ़ेंः शिक्षकों की नियुक्ति पर लगी रोक को हटाने लिए HC में सुनवाई, जल्द होगा नियुक्ति का रास्ता साफ
दिव्यांग अभ्यर्थियों को मिला 15 दिनों का वक्त
कोर्ट के आदेश के बाद ही शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके तहत सभी जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिव्यांग अभ्यर्थियों की पूरी वैकेंसी की सूचना जिले की एनआईसी की वेबसाइट पर 9 जून तक डाल देंगे. शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए अलग-अलग अधिसूचना जारी की है. दोनों में 9 जून तक वैकेंसी की सूचना एनआईसी की वेबसाइट पर देने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा दिव्यांग अभ्यर्थियों को 11 जून से 25 जून तक आवेदन करने का समय दिया गया है.
इन बातों का ध्यान रखें
जिन दिव्यांग अभ्यर्थियों ने छठे चरण के शिक्षक नियोजन के लिए आवश्यक अर्हता के तहत किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं दिया था, उन्हें ही सरकार की ओर से यह अवसर दिया गया है. अगर दिव्यांग अभ्यर्थी पहले आवेदन देने के बाद दोबारा आवेदन करेंगे तो यह आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा. इसके साथ ही दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 4% आरक्षण कोटा के अलावा किसी अन्य कोटि या श्रेणी की रिक्ति में आवेदन करने को लेर अनुमति नहीं दी जाएगी.
अब इसके बाद कैसे बढ़ेगी नियोजन प्रक्रिया?
बिहार में छठे चरण के तहत करीब 91000 प्रारंभिक और करीब 30 हजार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया वर्ष 2019 में शुरू हुई थी. माध्यमिक-उच्च माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के लिए मेधा सूची का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका दिया गया है.
- आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी नियोजन इकाई एनआईसी की वेबसाइट पर औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन करेंगे.
- इस औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति निराकरण के लिए दिव्यांग अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग की तरफ से कुछ दिनों का मौका दिया जाएगा.
- आपत्तियों के निराकरण के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी.
- दिव्यांग अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जो फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी वह सभी कोटि के अभ्यर्थियों को मिलाकर बनेगी.
- फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर शिक्षा विभाग की ओर से काउंसलिंग के डेट की घोषणा होगी.
- इसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र मिलेगा, लेकिन जॉइनिंग तभी होगी जब नियोजन पत्र प्राप्त शिक्षकों के सभी सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा.