ETV Bharat / city

मेवालाल चौधरी के निधन पर शोक की लहर, नीतीश-तेजस्वी ने जताई संवेदना

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 9:33 AM IST

बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी के निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री एवं विधायक मेवालाल चौधरी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शोक व्यक्त की है.

मेवालाल चौधरी के निधन पर नीतीश-तेजस्वी ने जताया शोक
मेवालाल चौधरी के निधन पर नीतीश-तेजस्वी ने जताया शोक

पटनाः बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी के निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री एवं विधायक मेवालाल चौधरी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है वे एक कुशल राजनेता, प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं प्रख्यात समाजसेवी थे. वे मृदुभाषी और सरल स्वभाव के थे. उनके निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से मर्माहत हूं. उनके निधन से शिक्षा, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में और अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका निधन बहुत ही दुखद है.

मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक
मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक

इसे भी पढ़ेंः कोरोना से बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी का निधन

तेजस्वी यादव ने भी जताया शोक
वहीं मेवालाल के निधन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शोक व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि 'बिहार के पूर्व मंत्री एवं तारापुर से जेडीयू विधायक श्री मेवालाल चौधरी का कोरोना संक्रमण से हुए असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे'

  • बिहार के पूर्व मंत्री एवं तारापुर से जेडीयू विधायक श्री मेवालाल चौधरी का कोरोना संक्रमण से हुए असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ेंः पटना में अपार्टमेंट में आग, 2 की मौत

राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मेवालाल चौधरी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

पटनाः बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी के निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री एवं विधायक मेवालाल चौधरी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है वे एक कुशल राजनेता, प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं प्रख्यात समाजसेवी थे. वे मृदुभाषी और सरल स्वभाव के थे. उनके निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से मर्माहत हूं. उनके निधन से शिक्षा, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में और अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका निधन बहुत ही दुखद है.

मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक
मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक

इसे भी पढ़ेंः कोरोना से बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी का निधन

तेजस्वी यादव ने भी जताया शोक
वहीं मेवालाल के निधन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शोक व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि 'बिहार के पूर्व मंत्री एवं तारापुर से जेडीयू विधायक श्री मेवालाल चौधरी का कोरोना संक्रमण से हुए असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे'

  • बिहार के पूर्व मंत्री एवं तारापुर से जेडीयू विधायक श्री मेवालाल चौधरी का कोरोना संक्रमण से हुए असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ेंः पटना में अपार्टमेंट में आग, 2 की मौत

राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मेवालाल चौधरी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.