पटना: माले नेता कन्हैया कुमार और नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की मुलाकात पर बिहार में सियासत गर्म है. बिहार में जारी सियासी अटकलों के बीच सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वो हमसे भी पहले मिल चुके हैं. ऐसी कोई बात नहीं है, जिस पर आप लोग चर्चा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बक्सर: मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में समन्वय और निगरानी समिति की बैठक
बुधवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग तो जानते ही हैं कि मेरे पास सीएम पद की जिम्मेदारी है, ऐसे में किसी भी दल के विधायक, पार्षद या सांसद हों, मिल सकते हैं. नीतीश ने कहा कि जो भी उनसे मिलने आते हैं, हम समय देते हैं. एलजेपी सांसद चंदन सिंह के सवाल पर नीतीश ने कहा कि वह आए थे अपने क्षेत्र की बात को लेकर, इसके अलावा कोई बात नहीं है.
कन्हैया पहले हम से भी मिल चुके हैं: नीतीश
वहीं माले नेता कन्हैया की अशोक चौधरी से मुलाकात पर सीएम ने कहा कि कन्हैया तो हम से भी पहले मिल चुके हैं. यही नहीं, उनकी पार्टी के विधायक भी हम से मिल चुके हैं. जो भी हम से मिलने आते हैं, हम उनसे मिलते हैं, विशेष कोई बात नहीं है.
ये भी पढ़ें- RJD में बड़े 'भूकंप' के आसार! सुशील मोदी का दावा- घुटन महसूस कर रहे कई विधायक
आरक्षण पर नीतीश ने क्या कहा
आरक्षण पर नीतीश कुमार ने कहा कि आरक्षण का लाभ जिन्हें मिल रहा है, उनके परिवार को ये लाभ मिलते रहना चाहिए. इसे रोकने का सवाल ही नहीं है. बिहार में पहले से ही आरक्षण की व्यवस्था है. बिहार में पिछड़े और अति पिछड़े को अलग-अलग आरक्षण है. आरक्षण का नियम प्रदेश और केंद्र स्तर पर पहले से लागू है. अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़े वर्ग को ही नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर भी लोगों के लिए आरक्षण का प्रावधान कर दिया गया है. मेरे हिसाब से ऐसा कुछ नहीं है. नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि देश में जातिगत जनगणना हो जानी चाहिए.