ETV Bharat / city

CM ने शताब्दी समारोह को लेकर विधानसभा का किया निरीक्षण, कहा- परिसर में बोधिवृक्ष भी लगेगा - Nitish Kumar inspects assembly premises for centenary celebrations

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 तारीख को पटना आएंगे और 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि उस दौरान यहां बोधिवृक्ष भी लगाया जाएगा. समारोह भव्य हो, उसी को लेकर हम लोग तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.

राष्ट्रपति
राष्ट्रपति
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 6:39 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) भवन के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी वर्ष समारोह (Centenary Year Celebration) मनाया जा रहा है. 21 अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके बिहार दौरे को लेकर अब विधानसभा में हलचल शुरू हो गई है. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) तैयारियों को लेकर विधानसभा में स्पीकर विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) और मंत्रियों के साथ बैठक की है.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने की उच्च स्तरीय बैठक

सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान विधानसभा परिसर में पंडाल बनाने से लेकर जो भी आयोजन होंगे, सभी की जानकारी ली. साथ ही मंत्रियों और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया है. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रपति बोधि वृक्ष भी लगाएंगे और 100 साल पूरा होने पर एक भव्य निर्माण भी किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री के साथ बैठक की और उसके बाद फिर विधानसभा परिसर में खुद घूम-घूमकर राष्ट्रपति के आगमन में क्या कुछ तैयारी होनी है, कहां पंडाल बनेगा और कैसी पूरी व्यवस्था होगी, उसकी जानकारी ली. साथ ही जरूरी निर्देश भी दिया.

ये भी पढ़ें: भव्य होगा बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, PM और लोकसभा अध्यक्ष को न्योता

सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पहले भी लगातार कार्यक्रम होते रहे हैं. विधान परिषद के भी 100 साल पूरा होने पर कार्यक्रम हुआ था. अब स्पीकर ने राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें आमंत्रित किया है और 21 अक्टूबर को कार्यक्रम में शामिल होने 20 अक्टूबर को बिहार आ रहे हैं. 100 साल को लेकर भव्य आयोजन हो रहा है.

मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tar Kishore Prasad), संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी पूरे परिसर का निरीक्षण किया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ मुख्यमंत्री ने क्या कुछ आयोजन हो रहा है, उसकी एक-एक चीज के बारे में जानकारी लेने के बाद भव्य आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दिया है.

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) भवन के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी वर्ष समारोह (Centenary Year Celebration) मनाया जा रहा है. 21 अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके बिहार दौरे को लेकर अब विधानसभा में हलचल शुरू हो गई है. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) तैयारियों को लेकर विधानसभा में स्पीकर विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) और मंत्रियों के साथ बैठक की है.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने की उच्च स्तरीय बैठक

सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान विधानसभा परिसर में पंडाल बनाने से लेकर जो भी आयोजन होंगे, सभी की जानकारी ली. साथ ही मंत्रियों और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया है. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रपति बोधि वृक्ष भी लगाएंगे और 100 साल पूरा होने पर एक भव्य निर्माण भी किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री के साथ बैठक की और उसके बाद फिर विधानसभा परिसर में खुद घूम-घूमकर राष्ट्रपति के आगमन में क्या कुछ तैयारी होनी है, कहां पंडाल बनेगा और कैसी पूरी व्यवस्था होगी, उसकी जानकारी ली. साथ ही जरूरी निर्देश भी दिया.

ये भी पढ़ें: भव्य होगा बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, PM और लोकसभा अध्यक्ष को न्योता

सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पहले भी लगातार कार्यक्रम होते रहे हैं. विधान परिषद के भी 100 साल पूरा होने पर कार्यक्रम हुआ था. अब स्पीकर ने राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें आमंत्रित किया है और 21 अक्टूबर को कार्यक्रम में शामिल होने 20 अक्टूबर को बिहार आ रहे हैं. 100 साल को लेकर भव्य आयोजन हो रहा है.

मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tar Kishore Prasad), संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी पूरे परिसर का निरीक्षण किया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ मुख्यमंत्री ने क्या कुछ आयोजन हो रहा है, उसकी एक-एक चीज के बारे में जानकारी लेने के बाद भव्य आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.