पटना: बिहार के सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) के लिए इस बार दिवाली पहले से भी ज्यादा खुशियों वाली साबित हो सकती है. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 3 नवंबर को कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) करेंगे. जिसमें वे सरकारी कर्मचारियों के लिए कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. चर्चा है कि वे महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर फैसला ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: लालू की राह पर तेजस्वी, बेरोजगारी के मुद्दे पर 'रैला' के माध्यम से फिर बढ़ाएंगे नीतीश कुमार की मुश्किलें!
मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में शाम 5 बजे से यह बैठक शुरू होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से कैबिनेट बैठक को लेकर पत्र भी जारी कर दिया गया है. दिवाली से पहले हो रही कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों को नीतीश सरकार दिवाली का तोहफा दे सकती है.
वैसे भी केंद्र सरकार ने 3% महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाया है. बढ़ी हुई नई दर एक जुलाई से लागू होगी. इसके साथ ही कर्मचारियों का भत्ता बढ़कर 31 फीसद हो जाएगा.ऐसे में उसका लाभ बिहार सरकार भी अपने कर्मचारियों को दे सकती है. इसके अलावा भी कई बड़े फैसले सरकार ले सकती है. विधानसभा उपचुनाव के कारण पिछले 2 सप्ताह से कैबिनेट की बैठक नहीं हुई है, क्योंकि सभी मंत्री चुनाव प्रचार में लगे हुए थे.
ये भी पढ़ें: 'बिहार में 99% लोगों के घरों तक पहुंचा शुद्ध पेयजल, 31 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा लक्ष्य'
वैसे आपको बताएं कि पिछले काफी समय से बिहार के सरकारी कर्मचारी अपने वेतन भत्ता और महंगाई भत्ता (Salary Allowance and Dearness Allowance) में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर सरकार के स्तर से लगातार आश्वसान भी मिल रहा था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दिवाली से एक दिन पहले होने वाली कैबिनेट मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार इस दिशा में निर्णय ले सकते हैं.