पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन 12 बजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार कोरोना से निपटने के लिए कैबिनेट की बैठक बुलाई है. कयास लगाया जा रहा है कि कोरोना से निपटने के लिए अहम फैसले ले सकती है. जानकारी के अनुसार, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर एक बजे बैठक होगी.
गौरतलब है कि इस वक्त पूरे बिहार में धारा 144 लागू है, इसके बावजूद हर दिन कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. बिहार में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. वहीं, रिकवरी दर भी थोड़ी बढ़ कर 77.27% हो गयी है. संक्रमण दर भी बढ़ कर 13.36% हो गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में 13,089 नए मामले, 89 लोगों ने गंवाई जान
हर रोज दो अंकों में मौतें
ऑकड़ों पर गौर करें तो संक्रमितों की संख्या में वृद्धि के साथ ही मरने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 अप्रैल को जारी रिपोर्ट में कहा गया था कि पिछले 24 घंटे में जहां 3,469 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी वहीं इस दिन छह कोरेाना संक्रमितों की मौत हुई थी.
हर रोज 12000 से ज्यादा नए केस
इसी तरह 20 अप्रैल को राज्य में एक दिन में 10 हजार से अधिक यानी 10,455 संक्रमितों की पहचान की गई थी वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या भी 51 तक पहुंच गई थी.ऑकड़ों के मुताबिक 26 अप्रैल को 11,801 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 90 हजार के करीब पहुंच गई है. इस दिन राज्य में 67 संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में 27 अप्रैल को 12,604 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि 85 संक्रमितों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- शाम में ही तो होती है सब्जियों की बिक्री, दुकानें बंद कर देंगे तो खाएंगे क्या?
4 बजे दुकानें बंद, 9 बजे से नाइट कर्फ्यू
सरकार का हालांकि दावा है कि जांच की रफ्तार तेज की गई तथा मरीजों की सुविधा के लिए अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इधर, सरकार ने राज्य में संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए नाइट कर्फ्यू नौ बजे रात के बदले शाम 6 बजे से ही लगाने का फैसला लिया है तथा शाम चार बजे से ही राज्य की सारी दुकानें बंद कर देने का आदेश दिया है.