पटना: विधानसभा में बजट सत्र (Bihar Legislative Assembly Budget session) के दौरान मंत्री बिजेंद्र यादव (Minister Bijendra Yadav) ने स्वीकार किया कि बिहार अभी भी पिछड़ा राज्य (Bihar is backward state) है. राजद विधायक ललित यादव के एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि हम कहां कह रहे हैं कि बिहार समृद्ध राज्य हो गया है और भारत अमेरिका की तरह समृद्ध हो गया है. बिहार पिछड़े राज्यों में है. राजद विधायक ललित यादव ने पूछा था कि बिहार में चार इथनॉल फैक्ट्रियों में उत्पादन शुरू हो गया है. मंत्री से जानना चाहते हैं कि ये चार फैक्ट्रियां कौन सी हैं. किस फैक्ट्री में कितना उत्पादन हुआ है.
इससे जवाब में मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि हम कहां कह रहे हैं कि बिहार बहुत समृद्ध राज्य है. हमने 2005 के बाद जो डेवलपमेंट किया, हमारा जो विकास हुआ है, सभी सेक्टर में, उसका डिटेल है इसमें. उन्होंने कहा कि हम ये नहीं कह रहे हैं कि हम समृद्ध राज्य हो गये हैं. भारत अमेरिका की तरह समृद्ध देश हो गया है. हम लोग पिछड़े राज्य में हैं. इसीलिए तो कह रहे हैं कि विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. मंत्री के विशेष राज्य के दर्जे की बात का उल्लेख करते ही सदन में विपक्षी दलों का शोर-शराबा शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें: यूरिया किल्लत को लेकर RJD विधायक बोले- 'सरकार सदन को कर रही मिस लीड'
इसमें स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को हस्तक्षेप करना पड़ा. इसके बाद मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार है तो काम हुआ है. आंकड़े देख लिजिए. आर्थिक मुद्दे को राजनीतिक मुद्दा मत बनाइये. बिहार पिछड़ा राज्य है. इससे कौन इनकार कर सकता है लेकिन हमारी सरकार जब से आयी है, विकास हुआ है.
ये भी पढ़ें: 'अवैध कब्जे पर बुलडोजर' वाले बयान पर बोले मंत्री राम सूरत राय- '..ये बिहार का अपना मॉडल है'
बाद में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने विधायक ललित के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बेतिया, गोपालगंज, नरकटियागंज और रामनगर के चीनी मिल में इथनॉल बन रहा है. दूसरी ओर राजद ने भागलपुर में ब्लास्ट और गया में महिलाओं पर पुलिसिया अत्याचार पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया जिसे स्पीकर ने खारिज किया. राजद ने आरोप लगाया कि बालू माफिया ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP