पटना: बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Bihar Government Road Construction Minister Nitin Naveen) ने राजधानी में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस मौके पर उनके साथ पाटलिपुत्र से भाजपा सांसद रामकृपाल यादव (BJP MP Ramkripal Yadav) भी थे. दोनों ने पटना जिले के पश्चिम भाग में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. जिले के नौबतपुर लख पर पहुंचकर मंत्री नितिन नवीन ने नए पुल निर्माण को देखा. इसके अलावा विक्रम-अमहरा- गोंनवा -कंचनपुर पथ में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का भी पथ निर्माण मंत्री ने दैरा किया. साथ ही जिले के पालीगंज-अतौला पथ निर्माण कार्य को लेकर मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों को नर्देश दिए. वहीं, निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण कार्य में देरी को लेकर मंत्री नितिन नवीन ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जाए.
ये भी पढ़ें- नवीन ने की समीक्षा बैठक, मई तक ये प्रोजेक्ट होंगे पथ निर्माण विभाग को हैंडओवर
पथ निर्माण मंत्री ने सड़क निर्माण का लिया जायजा: इसके बाद मंत्री नितिन नवीन जिले के बिहटा के कंचनपुर ग्राम स्थित मां वनदेवी माहाधाम पहुंचकर, मां वनदेवी की पूजा-अर्चना किया और प्रदेश में सुख-शांति की कामना की. मंदिर के मुख्य पुजारी ने मंत्री नितिन नवीन एवं स्थानीय भाजपा सांसद रामकृपाल यादव को अंगवस्त्र से सम्मानित किया. पूजा करने के बाद जिले के बिहटा चौक स्थित आईबी कार्यालय पहुंचकर मंत्री नितिन नवीन ने पथ निर्माण विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक भी की और सड़क निर्माण कार्य को लेकर हो रही देरी पर अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए. इस बैठक में स्थानीय भाजपा सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद थे.
'आज पटना के पश्चिमी इलाके में चल रहे तीन सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया जो भी निर्माण कार्य में देरी हो रही है, इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया और सही तरीके से काम हो इसको लेकर भी आदेश दिया गया है. पटना जिले के नौबतपुर लाख पर आए दिन सड़क पर काफी जाम होता है. पूर्व में पुराना पुल कार्यरत है. इसके अलावा नए पुल निर्माण को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया और जल्द पुल का भी निर्माण कार्य शुरू होगा. पालीगंज अतौला पथ का निर्माण कार्य एवं पालीगंज क्षेत्र में बाईपास का भी निर्माण कार्य किया जाएगा. जिसको लेकर विभाग के साथ निरीक्षण किया गया है.' - नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री
ये भी पढ़ें- बोले नितिन नवीन, 'भागलपुर में क्षतिग्रस्त पुल मामले की हो रही जांच, दोषियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई'
ये भी पढ़ें- पीके पर बीजेपी के मंत्री का तंज- 'बात बिहार की' घोषणा करके बंगाल में काम करने लगे थे @pk'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP