ETV Bharat / city

बेगूसराय की घटना पर मुख्यमंत्री का बयान शर्मनाक, बीजेपी नेता ने कसा तंज - बीजेपी के पूर्व मंत्री नितिन नवीन

बीजेपी के पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने (Nitin Naveen statement in Begusarai firing case) बेगूसराय की घटना पर मुख्यमंत्री के बयान को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना को जातीय चश्मा से देखकर मुख्यमंत्री ने जनता का अपमान किया है.

नितिन नवीन का मुख्यमंत्री पर पलटवार
नितिन नवीन का मुख्यमंत्री पर पलटवार
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 2:17 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना का सियासी तापमान विगत दो तीन दिनों से फिर बढ़ गया है. बेगूसराय फायरिंग मामले पर लगातार बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर (Nitin Naveen Attack on CM Nitish kumar) रही है. वहीं मुख्यमंत्री सहित अन्य जेडीयू नेता भी इस मामले को लेकर विपक्ष के नेता पर पलटवार करते और अपना बचाव करते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व मंत्री नितिन नवीन (Former BJP Minister Nitin Naveen) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेगूसराय की घटना पर दिए गए बयान को शर्मनाक बताया है.

ये भी पढ़ेंः 'नीतीश ने करवाई गोलीबारी', बेगूसराय गोलीकांड पर गिरिराज सिंह का बड़ा आरोप

घटना को लेकर गंभीर नहीं हैं मुख्यमंत्रीः नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब से पाला बदलकर राष्ट्रीय जनता दल के साथ गए हैं, उनके बयान हास्यास्पद हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में जो घटना (Begusarai firing case ) हुई, उस पर जब वह बयान देने लगे तो उनकी मुस्कुराहट बता रही थी कि मुख्यमंत्री इस घटना को लेकर कितने गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि अब उनके हाथ में शासन प्रशासन नहीं रहा है और यही कारण है कि वह ऐसी घटना को गंभीरता से नहीं लेकर एक साजिश बता रहे हैं और जातीय चश्मा से देखने का काम कर रहे हैं. बिहार की जनता जान गई है कि पाला बदलने के बाद मुख्यमंत्री का चश्मा भी बदल गया है. उन्हें अच्छा बुरा कुछ नहीं दिख रहा है सिर्फ और सिर्फ कुर्सी दिख रही है.

घटना को जाति से जोड़ना शर्मनाकः बेगूसराय की घटना की बाबत नितिन नवीन ने कहा कि बेगूसराय में अंधाधुंध फायरिंग हुई और मुख्यमंत्री मुस्कुरा रहें हैं. इतना ही नहीं बेशर्म बयान भी इस घटना पर दे रहे हैं. साथ ही इस घटना को जाति से जोड़कर देख रहे हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को क्या कहें, जिन्होंने घटना की जानकारी भी नहीं ठीक से ली और कुछ से कुछ बोल दिये. जिस तरह अपराधी ने सभी जातियों के लोगों को निशाना बनाया. उसको जातीय चश्मा से देखना कितना उचित है.

पुलिस प्रशासन हो गया है पंगुः मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए नितिन नवीन ने कहा कि, इनका पुलिस प्रशासन पंगु हो गया है. गृह विभाग इनके पास है. जिम्मेवारी लेने के बजाय कुछ से कुछ बोल रहे हैं. अभी तक बड़े अधिकारी पर कोई कारवाई नहीं की. अपने चहेते को बचाने के चक्कर में लगे हैं और जनता को कुछ से कुछ समझा रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि इनका इकबाल ही खत्म हो गया है. आरजेडी के हाथों में इन्होंने सब कुछ दे दिया है. जाहिर है जंगल राज के समर्थक अपने हिसाब से काम कर रहे है सिर्फ जनता को बरगलाने के लिए नीतीश बेशर्म की तरह कुछ से कुछ बोल रहें हैं.

बेगूसराय की घटना पर मुख्यमंत्री का बयान बेहद शर्मनाक है. उन्होंने घटना के जिस तरह से जातीय चश्में देखकर बयान दे रहे हैं वह काफी हास्यास्पद और शर्मनाक है. इनके ऐसे बयान से प्रतीत होता है कि इनका इकबाल ही खत्म हो गया है. आरजेडी के हाथों में इन्होंने सब कुछ दे दिया है - नितिन नवीन, पूर्व मंत्री बीजेपी

ये भी पढ़ेंः जांच के लिए बेगूसराय पहुंची FSL टीम, घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी

पटनाः बिहार की राजधानी पटना का सियासी तापमान विगत दो तीन दिनों से फिर बढ़ गया है. बेगूसराय फायरिंग मामले पर लगातार बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर (Nitin Naveen Attack on CM Nitish kumar) रही है. वहीं मुख्यमंत्री सहित अन्य जेडीयू नेता भी इस मामले को लेकर विपक्ष के नेता पर पलटवार करते और अपना बचाव करते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व मंत्री नितिन नवीन (Former BJP Minister Nitin Naveen) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेगूसराय की घटना पर दिए गए बयान को शर्मनाक बताया है.

ये भी पढ़ेंः 'नीतीश ने करवाई गोलीबारी', बेगूसराय गोलीकांड पर गिरिराज सिंह का बड़ा आरोप

घटना को लेकर गंभीर नहीं हैं मुख्यमंत्रीः नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब से पाला बदलकर राष्ट्रीय जनता दल के साथ गए हैं, उनके बयान हास्यास्पद हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में जो घटना (Begusarai firing case ) हुई, उस पर जब वह बयान देने लगे तो उनकी मुस्कुराहट बता रही थी कि मुख्यमंत्री इस घटना को लेकर कितने गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि अब उनके हाथ में शासन प्रशासन नहीं रहा है और यही कारण है कि वह ऐसी घटना को गंभीरता से नहीं लेकर एक साजिश बता रहे हैं और जातीय चश्मा से देखने का काम कर रहे हैं. बिहार की जनता जान गई है कि पाला बदलने के बाद मुख्यमंत्री का चश्मा भी बदल गया है. उन्हें अच्छा बुरा कुछ नहीं दिख रहा है सिर्फ और सिर्फ कुर्सी दिख रही है.

घटना को जाति से जोड़ना शर्मनाकः बेगूसराय की घटना की बाबत नितिन नवीन ने कहा कि बेगूसराय में अंधाधुंध फायरिंग हुई और मुख्यमंत्री मुस्कुरा रहें हैं. इतना ही नहीं बेशर्म बयान भी इस घटना पर दे रहे हैं. साथ ही इस घटना को जाति से जोड़कर देख रहे हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को क्या कहें, जिन्होंने घटना की जानकारी भी नहीं ठीक से ली और कुछ से कुछ बोल दिये. जिस तरह अपराधी ने सभी जातियों के लोगों को निशाना बनाया. उसको जातीय चश्मा से देखना कितना उचित है.

पुलिस प्रशासन हो गया है पंगुः मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए नितिन नवीन ने कहा कि, इनका पुलिस प्रशासन पंगु हो गया है. गृह विभाग इनके पास है. जिम्मेवारी लेने के बजाय कुछ से कुछ बोल रहे हैं. अभी तक बड़े अधिकारी पर कोई कारवाई नहीं की. अपने चहेते को बचाने के चक्कर में लगे हैं और जनता को कुछ से कुछ समझा रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि इनका इकबाल ही खत्म हो गया है. आरजेडी के हाथों में इन्होंने सब कुछ दे दिया है. जाहिर है जंगल राज के समर्थक अपने हिसाब से काम कर रहे है सिर्फ जनता को बरगलाने के लिए नीतीश बेशर्म की तरह कुछ से कुछ बोल रहें हैं.

बेगूसराय की घटना पर मुख्यमंत्री का बयान बेहद शर्मनाक है. उन्होंने घटना के जिस तरह से जातीय चश्में देखकर बयान दे रहे हैं वह काफी हास्यास्पद और शर्मनाक है. इनके ऐसे बयान से प्रतीत होता है कि इनका इकबाल ही खत्म हो गया है. आरजेडी के हाथों में इन्होंने सब कुछ दे दिया है - नितिन नवीन, पूर्व मंत्री बीजेपी

ये भी पढ़ेंः जांच के लिए बेगूसराय पहुंची FSL टीम, घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.