ETV Bharat / city

NIT छात्रों की नई पहल, गेट योर बुक्स कैंपेनिंग के तहत गरीब छात्रों की कर रहे मदद - Facebook

कभी सीनियर छात्र वो किताबें रद्दी के तौर पर बेच देते थे, आज उन किताबों से जूनियर अपना भविष्य संवार रहे हैं. पुरानी किताबों से नए भविष्य को मदद मिल रही है. एनआईटी पटना के छात्रों ने की एक अनोखी पहल शुरु की है.

गेट योर बुक्स कैंपेनिंग के सदस्य
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 12:48 PM IST

पटना: एनआईटी पटना के छात्रों ने एक नई शुरुआत की है. एनआईटी के 8 छात्र मिलकर गेट योर बुक्स कैंपेनिंग चला रहे हैं. इसके लिए बुक बैंक बनाकर उन गरीब छात्रों के बीच बांटते हैं, जो गरीबी के लिए इंजिनियरिंग की महंगी किताबे नहीं खरीद पाते है. इस कैंपेनिंग के तहत अब तक लगभग सात सौ से अधिक किताबें जमा कर सैकड़ो छात्रों के बीच बांटी जा चुकी है.

सीनियर छात्रों से किताब संग्रहित करते हैं टीम मेंबर
कैंपेनिंग के सदस्य सभी सीनियर छात्रों से किताब लेकर उसे संग्रहित करते हैं. एनआईटी के अलावा बिहार के अन्य बीटेक कॉलेजों में भी उन्होंने केंपस एंबेसेडर बनाए हैं, जो किताबों को जमा करने और जरूरतमंद छात्रों के बीच किताबे बांटने में टीम की मदद करते हैं.

सूबे के कई कॉलेजों में चलायी जा रही कैंपेनिंग
सूबे के साइंस कॉलेज, आईजीआईएमएस सीतामढ़ी, इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज जैसी जगहों में यह गेट ओर बुक्स कैंपेनिंग चलाया जा रहा है. बीटेक ही नहीं 11वीं 12वीं और विभिन्न नोवल भी इनके बुक बैंक में हैं, जिन्हें जरूरत होगी वह किताब लेकर पढ़ सकते हैं

undefined
NIT छात्रों की नई पहल

सोशल मीडिया पर भी किया जा रहा प्रचार
कैंपेनिंग टीम में शामिल सदस्य ने बताया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी पेज बनाकर कैंपेन को तेज करने की कोशिश की जा रही है. गेट योर बुक फेसबुक पेज पर जाने के बाद अपनी किताब बुक कर सकते हैं. पेज पर बुक बैंक में मौजूद किताबों की लिस्ट आपको दिखाई देगी. जरुरत की किताब चुनने के बाद आपको फॉर्म भरना होगा,जिसके बाद आपको सारी जानकारी मिलेगी और किताब आप तक पहुंच जाएगी.

प्रोफेसर भी कर रहे हैं तारीफ
इस सिलसिले में एनआईटी पटना के डीन स्टूडेंट वेलफेयर के प्रोफेसर प्रकाश चंद्र ने कहा कि वे इन छात्रें की सोच और इनके जज्बे को साधुवाद देते हैं. अगर सभी कॉलेज में यह सकारात्मक पहल शुरू हो जाए तो कई गरीब छात्रों को मदद मिलेगी.

पटना: एनआईटी पटना के छात्रों ने एक नई शुरुआत की है. एनआईटी के 8 छात्र मिलकर गेट योर बुक्स कैंपेनिंग चला रहे हैं. इसके लिए बुक बैंक बनाकर उन गरीब छात्रों के बीच बांटते हैं, जो गरीबी के लिए इंजिनियरिंग की महंगी किताबे नहीं खरीद पाते है. इस कैंपेनिंग के तहत अब तक लगभग सात सौ से अधिक किताबें जमा कर सैकड़ो छात्रों के बीच बांटी जा चुकी है.

सीनियर छात्रों से किताब संग्रहित करते हैं टीम मेंबर
कैंपेनिंग के सदस्य सभी सीनियर छात्रों से किताब लेकर उसे संग्रहित करते हैं. एनआईटी के अलावा बिहार के अन्य बीटेक कॉलेजों में भी उन्होंने केंपस एंबेसेडर बनाए हैं, जो किताबों को जमा करने और जरूरतमंद छात्रों के बीच किताबे बांटने में टीम की मदद करते हैं.

सूबे के कई कॉलेजों में चलायी जा रही कैंपेनिंग
सूबे के साइंस कॉलेज, आईजीआईएमएस सीतामढ़ी, इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज जैसी जगहों में यह गेट ओर बुक्स कैंपेनिंग चलाया जा रहा है. बीटेक ही नहीं 11वीं 12वीं और विभिन्न नोवल भी इनके बुक बैंक में हैं, जिन्हें जरूरत होगी वह किताब लेकर पढ़ सकते हैं

undefined
NIT छात्रों की नई पहल

सोशल मीडिया पर भी किया जा रहा प्रचार
कैंपेनिंग टीम में शामिल सदस्य ने बताया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी पेज बनाकर कैंपेन को तेज करने की कोशिश की जा रही है. गेट योर बुक फेसबुक पेज पर जाने के बाद अपनी किताब बुक कर सकते हैं. पेज पर बुक बैंक में मौजूद किताबों की लिस्ट आपको दिखाई देगी. जरुरत की किताब चुनने के बाद आपको फॉर्म भरना होगा,जिसके बाद आपको सारी जानकारी मिलेगी और किताब आप तक पहुंच जाएगी.

प्रोफेसर भी कर रहे हैं तारीफ
इस सिलसिले में एनआईटी पटना के डीन स्टूडेंट वेलफेयर के प्रोफेसर प्रकाश चंद्र ने कहा कि वे इन छात्रें की सोच और इनके जज्बे को साधुवाद देते हैं. अगर सभी कॉलेज में यह सकारात्मक पहल शुरू हो जाए तो कई गरीब छात्रों को मदद मिलेगी.

Intro:कभी सीनियर छात्र रद्दी के तौर पर बेच देते थे वो किताबें, आज उन किताबों से जूनियर सवार रहे हैं अपना भविष्य,
पुरानी किताबों से नए भविष्य को मिल रही है मदद, एनआईटी पटना के छात्रों ने की एक अनोखी पहल
पटना से शशि तुलस्यान की खास रिपोर्ट:--


Body:वैसे तो बिहार में एनआईटी के छात्रों द्वारा समय समय पर किए गए शोध कार्यों से चर्चा का विषय बना रहता है, वहीं एक बार फिर से एनआईटी पटना के छात्रों ने एक नई शुरुआत की है जो बुक बैंक बनाकर गेट योर बुक्स कैंपेनिंग चला रहे हैं, जिन किताबों को कभी सीनियर रद्दी समझकर बेच दिया करते थे आज उन किताबों से जूनियर अपना भविष्य संवार रहे हैं, जी हां यह सब कर दिखाया है एनआईटी पटना के 8 छात्रों ने,जो मिलकर इस तरह की एक शुरुआत की है जो सभी सीनियर छात्रो से किताब लेकर उसे संग्रहित कर गरीब छात्रों के बिच बांटते है,अब तक पांच सौ से अधिक किताबें जमा कर सैकड़ो छात्रों के बिच किताबें बांट चुके है,इसमें ज्यादा तर फायदा गरीब छात्रों को मिल रही है जो ईंजिनियरींग कि महंगी किताबें को नही खरीद पा रहे थे
बहरहाल राकेश रंजन निरंजन कुमार विवेक कुमार राहुल पांडे वेद प्रकाश गुप्ता नित्यानंद कुमार सौरभ ठाकुर और सैयद मोहम्मद अली ने पिछले 6 महीना में 500 से ज्यादा किताबें जमा कर जूनियर छात्रों के बीच बांट चुके हैं अभी करीब 300 छात्र उन किताबों से पढ़ रहे हैं, खास बात यह है कि एनआईटी के अलावा बिहार के अन्य बीटेक कॉलेज में भी उन्होंने केंपस एंबेसेडर बनाए हैं, जो किताबों को जमा करने और जरूरतमंद छात्रों के बीच किताबे बांट रहे हैं, अन्य कॉलेजों में भी साइंस कॉलेज, आईजीआईएमएस सीतामढ़ी, इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज आदि कॉलेजों में भी यह गेक ओर बुक्स कैंपेनिंग चला रहे हैं



Conclusion:गेटी और बुक के टीम मेंबर निरंजन कुमार ने बताया कि उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी पेज बनाकर कैंपेन को तेज करने की कोशिश कर रहे हैं गेट योर बुक फेसबुक पेज पर जाने के बाद अपनी किताब बुक कर सकते हैं पेज पर बुक बैंक में मौजूद आबू की लिस्ट आपको दिखाई देगी किताब सुनने के बाद आपको फॉर्म भरना होगा फोरम भरने के बाद आपको सारी जानकारी मिल जाएगी और किताब आप तक पहुंच जाएगी बी टेक ही नहीं 11वीं 12वीं और विभिन्न नोबेल भी इनके बुक बैंक में हैं जिन्हें भी जरूरत होगी वह किताब लेकर पढ़ सकेंगे इस मामले में एनआईटी पटना के डीन स्टूडेंट वेलफेयर के प्रोफेसर प्रकाश चंद्र ने बताया कि इनकी सोच और इनके जज्बे को साधुवाद देते हैं अगर सभी कॉलेज और हॉर्स इन सोसाइटी में यह सकारात्मक पहल शुरू हो जाए तो कई गरीब छात्रों को मदद मिलेगी कोई भी किताबों के अभाव में पढ़ाई नहीं छोड़ सकता है यह पहले नए समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा और काफी सराहनीय है हम सबों को इन छात्रों के हौसलों को अफजाई करने की जरूरत है






वाक थ्रू:--

निरंजन
स्नेहा,गेट योर बुकस टीम मेंम्बर

बाईट-लाभान्वित छात्रा

बाईट-प्रोफेसर प्रकाश चंद्रा,डीन स्टूडेंट वेलफेयर, एनआईटी,पटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.