पटना: उत्पाद विभाग ने नौ अक्टूबर काे कथित रूप से वीआईपी हाजत (VIP Hajat in Police Station of Excise Departmen) बनाये जाने की घोषणा की थी. रविवार काे समस्तीपुर में नए वीआईपी हाजत का उद्घाटन उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने किया था. इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. मद्य निषेध विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि समस्तीपुर उत्पाद अधीक्षक के द्वारा बताई गई खबर बेबुनियाद और गलत है.
इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर में VIP नशेड़ियों के लिए VIP हाजत... AC, सोफा और सेंटर टेबल के साथ होटल जैसी सुविधा
वीआईपी हाजत बनाने का निर्णय नहींः मद्य निषेध विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने कहा कि मद्य निषेध विभाग की ओर से वीआईपी हाजत किसी भी जिले में बनाने का निर्णय नहीं लिया गया है. दरअसल लगातार खबरें मिल रही थी कि पुलिस और मद्य निषेध विभाग के द्वारा सिर्फ गरीब लोगों पर कार्रवाई की जाती है. जिसके बाद मद्य निषेध विभाग ने वीआईपी लोगों को गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है जो सभी जिलों में कार्यरत रहेगी.
वीआईपी अरेस्टिंग टीम का गठनः मद्य निषेध विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि समस्तीपुर के मध निषेध अधीक्षक के द्वारा दी गई खबर गलत है जिसके एवज में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. मद्य निषेध विभाग के द्वारा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी उन्हें शो कॉज नोटिस दिया गया है. मद्य निषेध विभाग की ओर से वीआईपी लोगों की अरेस्टिंग के लिए वीआईपी अरेस्टिंग टीम गठन करने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: सरकार बदलते ही बदले सुर..RJD के मंत्री बोले.. सिर्फ बिहार से नहीं पूरे विश्व से शराब खत्म करना है
"समस्तीपुर के मद्य निषेध अधीक्षक के द्वारा दी गई खबर गलत है. उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. मद्य निषेध विभाग के द्वारा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उन्हें शो कॉज नोटिस दिया गया है"- बी कार्तिकेय धनजी, उत्पाद आयुक्त
क्या कहा था उत्पाद अधीक्षक नेः उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने बताया कि वीआईपी व्यक्तियों को 24 घंटे रखने के लिए वीआईपी हाजत का निर्माण कराया है. उन्होंने कहा था कि यह व्यवस्था मुख्यालय के आदेश पर किया गया है. इसमें सरकारी कर्मी, जनप्रतिनिधि सहित समाज के वैसे संभ्रांत व्यक्ति जो शराब पीते पकड़े जाते हैं तो उन्हें रखने के लिए वीआईपी हाजत का निर्माण किया गया है. जिसमें दो बेड, सोफा, टेबल आदि की व्यवस्था की गई है. साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए वीआईपी हाजत के गेट पर एक प्रशिक्षित श्वान रखा गया है. श्वान को रखने के लिए भी कॉटेज का निर्माण गेट के पास ही किया गया है.
"मुख्यालय के निर्देश पर प्रत्येक जिले को वीआईपी जेल बनाने का, जो 24 घंटा हमलोग अपनी कस्टडी में रखते हैं, उसके लिए वीआईपी हाजत बनाने का आदेश प्राप्त हुआ है. जिसके तहत हमलोगों ने वीआईपी हाजत बनाए हैं. जैसे जन प्रतिनिधि हुए, संभ्रात लोग, सरकारी कर्मी हुए. सभी समाज के संभ्रात लोग इसमें रह सकेंगे"- एसके चौधरी, उत्पाद अधीक्षक (09.10.2022)