ETV Bharat / city

आप जानते हैं नेहा राठौर के जीजा मोटर गाड़ी पर किसको बिठाते हैं.. कैसे चलाते हैं.. सुनिए तो सही - ETV Bihar News

नेहा सिंह राठौर ने नया गाना गाया (Neha Singh Rathor New Song) है. इसबार उन्होंने महंगाई का मुद्दा चुना है. हालांकि इस गाने पर लोग जमकर कटाक्ष भी कर रहे हैं. पढ़ें खबर...

Neha Singh Rathor
Neha Singh Rathor
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 9:23 PM IST

पटना : लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathor) अपने सटायर के लिए जानी जाती हैं. वह अपनी गीतों के जरिए संदेश देती रही है. हालांकि कई बार वह राजनीतिक मुद्दे को उठाकर निशाने पर भी आती रही हैं. एक बार फिर से उन्होंने गीत गाया है, बोले हैं ''हमार जीजा मोटरगाड़ी चलावैं..!'' इसबार उन्होंने पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर तंज कसा (Neha Singh Rathor New Song) है. नेहा सिंह ने गाया है, ''सबके मोटरिया पेट्रोल से चलत हैं.. हमार जीजा.. हमार जीजा धक्का दे-दे चलावैं.. हमार जीजा.' नेहा पारंपरिक साड़ी पहनी हैं और चश्मा भी पहन रखा है.

ये भी पढ़ें - 'बिहार में का बा..' फेम भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने की शराबबंदी की तारीफ, कहा- 'मैं महिला हूं, जानती हूं उनका दर्द'

नेहा राठौर अपनी इस गीत में जीजा साली के रिश्ते को भी दर्शाया है. नेहा सिंह गाती हैं..''सबके मोटरिया में बीबी घुमत हैं.. हमार जीजा अपन बहिनी घुमावैं.. हमार जीजा अपन बहिनी घुमावैं.. हमार जीजा.'' वैसे नेहा राठौर 'यूपी में काबा' सीरीज को लेकर काफी फेमस हुई थी. हालांकि जब योगी आदित्यनाथ की दोबार सरकार बनी और अखिलेश की पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा, तब नेहा काफी ट्रोल भी हुई थी.

जमकर लोग कर रहे हैं व्यंग्य : वैसे अभी भी व्यंग्य करने वालों की कमी नहीं है. नेहा के गीतों पर व्यंग्य करते हुए संदीप चौधरी ने लिखा, ''साइकिल से मोटर साइकिल तक पहुंच गईं.'' संदीप का इशारा समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न की ओर था. पंकज कुमार सारश्वत ने लिखा, ''तेरा जीजा बाबा योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चलावै.'' विपिन सिंह विक्की ने लिखा, ''अपने जीजा से बोल देना मोटर गाड़ी लेके यूपी ना आएं, यहां बाबा मोटरगाड़ी पलट देते हैं.'' सत्यनारायण चौधरी ने लिखा, ''चलो सुकून मिला कि प्रदेश उन्नत हो रहा है, देखो काबा वाली का जीजा मोटरसाइकिल खरीद लिए हैं.''

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना : लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathor) अपने सटायर के लिए जानी जाती हैं. वह अपनी गीतों के जरिए संदेश देती रही है. हालांकि कई बार वह राजनीतिक मुद्दे को उठाकर निशाने पर भी आती रही हैं. एक बार फिर से उन्होंने गीत गाया है, बोले हैं ''हमार जीजा मोटरगाड़ी चलावैं..!'' इसबार उन्होंने पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर तंज कसा (Neha Singh Rathor New Song) है. नेहा सिंह ने गाया है, ''सबके मोटरिया पेट्रोल से चलत हैं.. हमार जीजा.. हमार जीजा धक्का दे-दे चलावैं.. हमार जीजा.' नेहा पारंपरिक साड़ी पहनी हैं और चश्मा भी पहन रखा है.

ये भी पढ़ें - 'बिहार में का बा..' फेम भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने की शराबबंदी की तारीफ, कहा- 'मैं महिला हूं, जानती हूं उनका दर्द'

नेहा राठौर अपनी इस गीत में जीजा साली के रिश्ते को भी दर्शाया है. नेहा सिंह गाती हैं..''सबके मोटरिया में बीबी घुमत हैं.. हमार जीजा अपन बहिनी घुमावैं.. हमार जीजा अपन बहिनी घुमावैं.. हमार जीजा.'' वैसे नेहा राठौर 'यूपी में काबा' सीरीज को लेकर काफी फेमस हुई थी. हालांकि जब योगी आदित्यनाथ की दोबार सरकार बनी और अखिलेश की पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा, तब नेहा काफी ट्रोल भी हुई थी.

जमकर लोग कर रहे हैं व्यंग्य : वैसे अभी भी व्यंग्य करने वालों की कमी नहीं है. नेहा के गीतों पर व्यंग्य करते हुए संदीप चौधरी ने लिखा, ''साइकिल से मोटर साइकिल तक पहुंच गईं.'' संदीप का इशारा समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न की ओर था. पंकज कुमार सारश्वत ने लिखा, ''तेरा जीजा बाबा योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चलावै.'' विपिन सिंह विक्की ने लिखा, ''अपने जीजा से बोल देना मोटर गाड़ी लेके यूपी ना आएं, यहां बाबा मोटरगाड़ी पलट देते हैं.'' सत्यनारायण चौधरी ने लिखा, ''चलो सुकून मिला कि प्रदेश उन्नत हो रहा है, देखो काबा वाली का जीजा मोटरसाइकिल खरीद लिए हैं.''

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.