ETV Bharat / city

बिहटा: NDRF ने मॉक ड्रिल और जागरुकता अभियान का किया आयोजन - रासायनिक आपदा

पटना में एनडीआरएफ ने रासायनिक आपदा पर मॉक ड्रिल और कोरोना महामारी पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया. इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 8:05 PM IST

पटना: गुरुवार को 9वीं बटालियन एनडीआरएफ और इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से संयुक्त रूप से पटना टर्मिनल, सिपारा स्थित पेट्रोलियम प्लांट में रासायनिक और अग्नि दुर्घटना आपदा पर एक संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ और इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ अग्निशमन सेवा, एचपीसीएल और स्थानीय पुलिस ने बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया.

मॉक ड्रिल के दौरान पटना टर्मिनल सिपारा में स्थित आईओसीएल पेट्रोलियम प्लांट में अग्नि दुर्घटना का दृश्‍य चित्रित किया गया था. प्रतिभागी सभी एजेंसियों ने बेहतर समन्वय स्थापित कर इस आपदा से निपटने का कुशल अभ्यास किया. 9वीं बटालियन एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व कुलदीप कुमार गुप्ता, उप कमान्डेंट ने किया.

कमांडेंट ने दी जानकारी
एनडीआरएफ 9वीं बटालियन कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में काम कर रही विभिन्‍न एजेन्सियों के बीच परस्‍पर समन्‍वय और कार्यक्षमता को बढ़ाना है ताकि वास्तविक आपदा के दौरान जानमाल के नुकसान को रोका जा सके. उन्होंने आगे बताया कि गुरुवार को कोरोना वायरस महामारी विषय पर भी एनडीआरएफ बचावकर्मियों की ओर से बिहार राज्य के सुपौल जिलान्तर्गत राघोपुर प्रखण्ड में, पटना जिलान्तर्गत बिहटा में व इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड सिपारा (पटना) में और राजधानी रांची व देवघर में जन जागरुकता अभियान चलाया गया. जहां उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव का शपथ दिलाई गई. लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का इस्तेमाल करने, व्यक्तिगत दूरी का पालन करने और हाथों की लगातार सफाई करने के बारे में बताया गया.

पटना: गुरुवार को 9वीं बटालियन एनडीआरएफ और इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से संयुक्त रूप से पटना टर्मिनल, सिपारा स्थित पेट्रोलियम प्लांट में रासायनिक और अग्नि दुर्घटना आपदा पर एक संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ और इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ अग्निशमन सेवा, एचपीसीएल और स्थानीय पुलिस ने बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया.

मॉक ड्रिल के दौरान पटना टर्मिनल सिपारा में स्थित आईओसीएल पेट्रोलियम प्लांट में अग्नि दुर्घटना का दृश्‍य चित्रित किया गया था. प्रतिभागी सभी एजेंसियों ने बेहतर समन्वय स्थापित कर इस आपदा से निपटने का कुशल अभ्यास किया. 9वीं बटालियन एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व कुलदीप कुमार गुप्ता, उप कमान्डेंट ने किया.

कमांडेंट ने दी जानकारी
एनडीआरएफ 9वीं बटालियन कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में काम कर रही विभिन्‍न एजेन्सियों के बीच परस्‍पर समन्‍वय और कार्यक्षमता को बढ़ाना है ताकि वास्तविक आपदा के दौरान जानमाल के नुकसान को रोका जा सके. उन्होंने आगे बताया कि गुरुवार को कोरोना वायरस महामारी विषय पर भी एनडीआरएफ बचावकर्मियों की ओर से बिहार राज्य के सुपौल जिलान्तर्गत राघोपुर प्रखण्ड में, पटना जिलान्तर्गत बिहटा में व इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड सिपारा (पटना) में और राजधानी रांची व देवघर में जन जागरुकता अभियान चलाया गया. जहां उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव का शपथ दिलाई गई. लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का इस्तेमाल करने, व्यक्तिगत दूरी का पालन करने और हाथों की लगातार सफाई करने के बारे में बताया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.