पटना: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Bihar Legislative Council Election) होना है. इसके लिए सीटों के बंटवारे पर एनडीए में सहमति (Seat Sharing in NDA) बन गयी है. इसकी औपचारिक तौर पर घोषणा भी हो गयी है. गठबंधन में शामिल दलों के सीटों की सूची भी जारी कर दी है. इसमें हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) को जगह नहीं मिली है. इसको लगातार विपक्ष एनडीए गठबंधन पर तंज कस रहा है.
विपक्ष का कहना है कि एनडीए गठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है. बिहार में जल्द से जल्द ही एनडीए में टूट होगी. विपक्ष के बयानों को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि आज एनडीए का साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ. सरकार के मंत्री ने इसकी सूचना दी थी. किन्हीं कारणों से हम लोग वहां नहीं जा सके. जिस तरह से सीटों का बंटवारा हुआ है, निश्चित तौर पर वो ठीक है.
ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP, जेडीयू को मिली 11 सीट
उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते थे कि 2 सीटें भी मिले लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में लगातार बिहार विकास कर रहा है, बिहार आगे बढ़ रहा है निश्चित तौर पर इन सब चीजों को देखते हुए हम लोग मानते हैं कि गठबंधन की बात की गई है. वह बिल्कुल ठीक है. उन्होंने विपक्ष की टिप्पणी को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. दानिश रिजवान ने कहा कि विपक्ष के लोगों को ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं है. बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. जो भी एनडीए के बड़े नेताओं द्वारा निर्णय लिया गया है, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने उसका स्वागत किया है.
ये भी पढ़ें: ललन सिंह ने फिर की विशेष राज्य के दर्जे की मांग.. कहा- 'पिछड़ापन दूर होगा, ट्रांसफॉर्म इंडिया होगा'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP