ETV Bharat / city

RJD के विवाद पर विरोधियों का निशाना, कहा- वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी का है नतीजा

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 11:43 PM IST

मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी में अगर रघुवंश सिंह जैसे बड़े नेता ने सवाल उठाए हैं, तो इससे पता चलता है कि तेजस्वी यादव को लेकर कितना विवाद है. वहीं, बीजेपी नेता संजय पासवान ने कहा कि वे चाहते हैं कि आरजेडी में सब कुछ ठीक-ठाक हो.

nda statement on the ongoing conflict in rjd
nda statement on the ongoing conflict in rjd

पटना: आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के लालू यादव को चिट्ठी लिखकर पार्टी गतिविधियों पर सवाल उठाए जाने के बाद से पार्टी का अंतर्कलह सबके सामने आ गया है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और रघुवंश सिंह के बीच विवाद को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. रघुवंश सिंह की चिट्ठी के सार्वजनिक होने के बाद एक तरफ जगदानंद सिंह ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है, तो दूसरी तरफ जेडीयू और बीजेपी ने राजद पर निशाना साधा है.

मंत्री नीरज कुमार ने साधा निशाना
जेडीयू नेता और बिहार में मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी में अगर रघुवंश सिंह जैसे बड़े नेता ने सवाल उठाए हैं, तो इससे पता चलता है कि तेजस्वी यादव को लेकर कितना विवाद है. पार्टी में लगातार वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी होती रही है, उसी का यह नतीजा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

संजय पासवान ने जताई बेहतरी की उम्मीद
वहीं, बीजेपी नेता संजय पासवान ने भी पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि आरजेडी में सब कुछ ठीक-ठाक हो. उन्होंने उम्मीद जताई कि पहले ही पारिवारिक विवाद को लेकर परेशान आरजेडी में अब और ज्यादा कलह ना हो.

आरजेडी की मुसीबत विरोधियों के लिए फायदे का सौदा
पहले पारिवारिक विवाद और अब पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच अनबन ने लालू और तेजस्वी यादव के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है. चुनावी साल में आरजेडी की मुसीबत विरोधियों के लिए फायदे का सौदा हो सकती है.

पटना: आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के लालू यादव को चिट्ठी लिखकर पार्टी गतिविधियों पर सवाल उठाए जाने के बाद से पार्टी का अंतर्कलह सबके सामने आ गया है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और रघुवंश सिंह के बीच विवाद को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. रघुवंश सिंह की चिट्ठी के सार्वजनिक होने के बाद एक तरफ जगदानंद सिंह ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है, तो दूसरी तरफ जेडीयू और बीजेपी ने राजद पर निशाना साधा है.

मंत्री नीरज कुमार ने साधा निशाना
जेडीयू नेता और बिहार में मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी में अगर रघुवंश सिंह जैसे बड़े नेता ने सवाल उठाए हैं, तो इससे पता चलता है कि तेजस्वी यादव को लेकर कितना विवाद है. पार्टी में लगातार वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी होती रही है, उसी का यह नतीजा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

संजय पासवान ने जताई बेहतरी की उम्मीद
वहीं, बीजेपी नेता संजय पासवान ने भी पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि आरजेडी में सब कुछ ठीक-ठाक हो. उन्होंने उम्मीद जताई कि पहले ही पारिवारिक विवाद को लेकर परेशान आरजेडी में अब और ज्यादा कलह ना हो.

आरजेडी की मुसीबत विरोधियों के लिए फायदे का सौदा
पहले पारिवारिक विवाद और अब पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच अनबन ने लालू और तेजस्वी यादव के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है. चुनावी साल में आरजेडी की मुसीबत विरोधियों के लिए फायदे का सौदा हो सकती है.

Intro:जब से रघुवंश सिंह ने लालू को पत्र लिखकर पार्टी गतिविधियों पर सवाल उठाए हैं, पार्टी की अंतर्कलह सबके सामने आ गई है। जगदानंद और रघुवंश सिंह के बीच विवाद को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। रघुवंश सिंह के पत्र के सार्वजनिक होने के बाद एक तरफ जगदानंद सिंह ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है दूसरी तरफ जेडीयू और बीजेपी ने राजद पर निशाना साधा है।


Body:रघुवंश सिंह के बयानों के बाद जगदानंद सिंह ने कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर दिया हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि पार्टी में सब कुछ ठीक है।
इधर जदयू नेता और बिहार में मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि पार्टी में अगर वरिष्ठ नेता रघुवंश सिंह ने सवाल उठाए हैं तो इससे पता चलता है कि तेजस्वी यादव को लेकर कितना विवाद है। पार्टी में लगातार वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी होती रही है उसी का यह नतीजा है। इधर बीजेपी नेता संजय पासवान ने कहा कि वे चाहते हैं कि राजद में सब कुछ ठीक हो। उन्होंने उम्मीद जताई कि पहले ही पारिवारिक विवाद को लेकर परेशान राष्ट्रीय जनता दल में अब और ज्यादा कलह ना हो।


Conclusion:पहले पारिवारिक विवाद और अब पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच अनबन ने लालू और तेजस्वी यादव के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। चुनावी साल में राजद किए मुसीबत विरोधियों के लिए फायदे का सौदा हो सकती है।

नीरज कुमार मंत्री, बिहार सरकार
संजय पासवान बीजेपी नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.