पटना: बिहार के चुनावी माहौल के बीच हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) बुधवार को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) करेगी. दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की अध्यक्षता में ये मीटिंग होगी. जहां सभी राज्यों से कार्यकारिणी के सदस्य भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: बोले मांझी- 'एक बिहारी सब पर भारी, कश्मीर का इश्यू बिहारियों पर छोड़ दिया जाए.. हमलोग देख लेंगे'
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में 20 अक्टूबर को 11 बजे दिन में दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब (Constitution Club) में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन, पार्टी के सभी विधायक और अन्य राज्यों से कार्यकारिणी के सदस्य भी भाग लेंगे.
दानिश रिजवान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती के साथ-साथ वर्तमान राजनीतिक हालात और आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी. साथ ही पार्टी संगठन को लेकर बैठक के विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी और संगठन संगठनात्मक निर्णय भी उनके द्वारा लिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 'आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले भी समझ लें, बिहार के लोग जाग गए तो फिर...'
हम प्रवक्ता ने कहा कि बैठक में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर पार्टी बड़ा फैसला ले सकती है. साथ ही किसान आंदोलन के नाम पर दलित भाई की हत्या जैसे विचार विषय पर भी चर्चा हो सकती है. पार्टी के सभी नेता को 19 अक्टूबर तक दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है, जिसमें विभिन्न राज्य से पार्टी के नेता भी पहुंचेंगे.