पटना: बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज की ओर से गुरुवार को 29 वां राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर सम्मेलन का (National Acupressure Conference In Patna) आयोजन किया गया. आयोजन में 16 राज्यों के करीब 400 चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद (Deputy CM Tarakeswar Prasad) ने किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिला और प्रखंडों में चिकित्सा और प्रशिक्षण शिविर लगाकर एक्यूप्रेशर को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है.
पढ़ें- 'जोड़ों का दर्द' विषय पर सेमिनार, एक्यूप्रेशर से असाध्य रोगों का खात्मा संभव- डॉ अजय
एक्यूप्रेशर कॉलेज खोले जायेंगेः विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद के सभापति डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि डॉ सर्वोदय प्रसाद गुप्त व डॉ अजय प्रकाश के देखरेख में हमारे यहां एक्यूप्रेशर सेवा जारी है, जो स्वागत योग्य है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने राज्य में बिहार एक्यूप्रेशर कॉलेज खोलने की जरूरत पर बल दिया. वहीं डॉ अजय प्रकाश ने बिहार में एक्यूप्रेशर एक्ट बनाने की बात कही.
"सम्मेलन में आकर काफी अच्छा लगा. एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति लोगों को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण योगदान कर दे रहा है. एक्यूप्रेशर के माध्यम से कम खर्च में एक बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलती है."- तारकेश्वर प्रसाद, डिप्टी सीएम
स्वरोजगार तथा समाज सेवा का साधन है एक्यूप्रेशरः भारतीय एक्यूप्रेशर परिषद के राष्ट्रीय सचिव डॉ प्रकाश बरनवाल ने कहा कि बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज के माध्यम से एक प्रेशर चिकित्सक डॉक्टर बनकर स्वरोजगार तथा समाज सेवा करें. मौके पर बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज के सचिव डॉ जयप्रकाश ने कहा कि हमें स्वस्थ्य एवं शिक्षण कार्य करना है. हम सभी को मिलकर एक्यूप्रेशर को पूरे देश में फैलाना है. सम्मेलन का आयोजन बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज, स्वास्थ्य जागरूकता मिशन एवं भारतीय एक्यूप्रेशर योग परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.
पढ़ें-बिहार योग कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन, मनाई गई एक्यूप्रेशर योग के जन्मदाता की 34वीं पुण्यतिथि