पटना: पथ निर्माण मंत्री सह झारखंड बीजेपी चुनाव प्रभारी नंदकिशोर यादव ने दावा किया है कि राज्य में बीजेपी दोबारा पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और इसमे कहीं कोई दुविधा नहीं है.
'एक बार फिर झारखंड में डबल इंजन की सरकार'
नंदकिशोर यादव ने दावा किया कि एक बार फिर झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे जो भी दावा करे, उन्हें अपनी हकीकत पता चल चुकी है. बीजेपी ने विकास के कई काम किए हैं विशेष रूप से राज्य में और केंद्र की सरकार ने भी लोगों की समस्याएं दूर की है. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने जनता से जो भी वादे किए वह पूरे किए हैं. इसीलिए पार्टी पर लोगों का भरोसा बढ़ा है. यही वजह है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों ने बीजेपी के पक्ष में वोटिंग की है.
'बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने पर नहीं पड़ेगा खास फर्क'
सरयू राय जैसे नेताओं के पार्टी छोड़ने पर बीजेपी नेता ने कहा कि झारखंड में कोई भी पार्टी इससे अछूती नहीं रही है. पार्टी के बड़े नेता या अन्य नेताओं ने अपना अलग रास्ता बनाया लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. बीजेपी एक बार फिर पूरी मजबूती के साथ झारखंड में रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.