पटना (मसौढ़ी): बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Bihar) का दौर चल रहा है. निकाय चुनाव को लेकर प्रथम फेज का नामांकन कार्य संपन्न हो चुका है. ऐसे में अब उम्मीदवार सिंबल मिलने का इंतजार कर रहे हैं, चुनाव को लेकर नगर परिषद मसौढ़ी और नगर पंचायत पुनपुन में एक तरफ जहां उम्मीदवार जोर शोर से तैयारी में जुटे हैं. वहीं मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने मुस्लिम महिलाओं से उनकी राय जानने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2022 में क्या चाहते हैं मसौढ़ी के मतदाता, 'चाय पर चर्चा' में उठे मुद्दे
मुस्लिम महिला मतदाताओं ने क्या कहा? नगर निकाय चुनाव को लेकर महिलाओं में भी इस बार उत्साह देखने को मिल रहा है, नगर परिषद मसौढ़ी में 34 वार्ड के लिए 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 65000 मतदाता वोट करेंगे, लेकिन महिलाओं की आधी आबादी भी इस बार अपने पूरे जोर शोर से उत्साह में है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम मुस्लिम महिला मतदाताओं से उनकी राय जानने की कोशिश की है. जहां मुस्लिम मतदाता ने कहा है कि मसौढ़ी में कई मायनों में विकास अधूरा है, हर वार्ड गली मोहल्ले में सड़क गली नाली अभी भी उसी तरह से है. महिलाओं के लिए आज तक कुछ नहीं हुआ है.
"हम इस बार सोच समझकरनगर की सरकार को चुनेंगे. जो महिलाओं के लिए अच्छा सोचेंगे मसौढ़ी में कई बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है तकरीबन 20 सालों से कई मायनों में मसौढ़ी का विकास अधुरा है, बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था अभी तक नहीं बनी है, जाम की स्थिति हमेशा रहती है, शहर की सफाई चौपट है, ऐसे में इस बार सरकार वैसा चुनेंगे जो जनता के हित में काम करेंगे, जो महिलाओं के लिए अलग सोचेंगे. " - मुस्लिम मतदाता, मसौढ़ी
मुस्लिम महिला मतदाताओं में देखा जा रहा है उत्साह: मसौढ़ी में मुस्लिमों की आबादी 15000 से अधिक है. कई ऐसे वार्ड और मोहल्ले हैं जहां पर मुस्लिम महिला मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. कई वार्ड में ईटीवी भारत की टीम जाकर उन सभी मुस्लिम महिलाओं से उनकी राय जानने की कोशिश की है. जहां पर कई मतदाताओं ने कहा है कि हम इस बार सोंच समझकर नगर की सरकार को चुनेंगे. जो महिलाओं के लिए सोचेंगे. मसौढ़ी में कई बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था अभी तक नहीं बनी है, जाम की स्थिति हमेशा रहती है, शहर की सफाई चौपट है, ऐसे में इस बार सरकार वैसा चुनेंगे जो जनता के हित में काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव 2022: मसौढ़ी में पति के खिलाफ पत्नी ने कराया नामांकन कहा- लोकतंत्र में सबका अधिकार