ETV Bharat / city

पटना में वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने पाली-मसौढ़ी मार्ग किया जाम

पटना के दुल्हिन बाजार इलाके में वार्ड सदस्य की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर (Murder In Patna) दी गई. रविवार की सुबह हत्या की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने पाली-मसौढ़ी मार्ग को जमुई गांव के पास जाम कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

वार्ड सदस्य की हत्या
वार्ड सदस्य की हत्या
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 1:00 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के दुल्हिन बाजार इलाके में अपराधियों ने एक वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या (Murder of Ward Member In Patna Dulhinbazar) कर दी. शव को गांव के मंदिर के पास फेंक दिया गया था. घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है. रविवार की सुबह हत्या की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर पाली-मसौढ़ी मार्ग को जमुई गांव के पास जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें- Double Murder in Danapur: दो दोस्तों को गोलियों से भूनकर बधार में फेंका

सड़क जाम कर रहे लोग प्रशासन के खिलाफ नारा लगाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जाम की सूचना मिलने के बाद पालीगंज के एएसपी अवधेश सरोज और दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन हंगामा कर रहे लोगों को समझाने में जुटी हुई है. लोगों की मांग है कि इस घटना में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और उसे कठोर से कठोर सजा मिले.

मृतक की पहचान दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के इचीपुर गांव निवासी सागर पासवान के 28 वर्षीय पुत्र के रूप में की गई है. वो वार्ड नंबर-11 का वार्ड सदस्य था. जानकारी के अनुसार रामजी पासवान शनिवार की देर रात पटना से अनाज बेचकर अपने स्कूटर से गांव लौट रहा था.

जैसे ही वे दुल्हिन बाजार के देहरी पुल के नजदीक पहुंचा, पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसपर हमला कर दिया. गोलीबारी में एक गोली रामजी के हाथ में लगी और वे वहीं गिर पड़ा. गोली लगने के बाद भी रामजी पासवान जीवित था. इसके बाद अपराधियों ने गला दबाकर रामजी की हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए.

घटना को लेकर मृतक के चाचा विनोद पासवान ने बताया कि रामजी पासवान इसी साल वार्ड सदस्य के रूप में चुना गया था और शनिवार की देर रात्रि पटना से लौट रहा था. जब घर देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा, तो हम सभी काफी परेशान हुए और आसपास पता लगाना शुरू कर दिया. अगले दिन सुबह में गांव के लोगों से पता चला कि रामजी पासवान का शव गांव के ही मंदिर के पास फेंका हुआ है.

विनोद पासवान ने बताया कि जब हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां उसका शव पड़ा हुआ था. मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस की ओर से इलाके में गश्ती सही तरीके से नहीं करने का आरोप लगया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रामजी पासवान वार्ड सदस्य के साथ-साथ जमीन का भी कारोबार करता था.

मामले में पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने बताया कि दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के ईचीपुर गांव निवासी रामजी पासवान की हत्या की सूचना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है. लोगों को समझाने का प्रयास जारी है. फिलहाल गोली से मौत हुई है या अन्य वजह है. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. शव की जांच एवं पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के तरीके के बारे में पता चल पायेगा.

ये भी पढ़ें- Begusarai Crime News: संदेहास्पद हालत में युवक का मिला शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के दुल्हिन बाजार इलाके में अपराधियों ने एक वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या (Murder of Ward Member In Patna Dulhinbazar) कर दी. शव को गांव के मंदिर के पास फेंक दिया गया था. घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है. रविवार की सुबह हत्या की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर पाली-मसौढ़ी मार्ग को जमुई गांव के पास जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें- Double Murder in Danapur: दो दोस्तों को गोलियों से भूनकर बधार में फेंका

सड़क जाम कर रहे लोग प्रशासन के खिलाफ नारा लगाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जाम की सूचना मिलने के बाद पालीगंज के एएसपी अवधेश सरोज और दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन हंगामा कर रहे लोगों को समझाने में जुटी हुई है. लोगों की मांग है कि इस घटना में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और उसे कठोर से कठोर सजा मिले.

मृतक की पहचान दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के इचीपुर गांव निवासी सागर पासवान के 28 वर्षीय पुत्र के रूप में की गई है. वो वार्ड नंबर-11 का वार्ड सदस्य था. जानकारी के अनुसार रामजी पासवान शनिवार की देर रात पटना से अनाज बेचकर अपने स्कूटर से गांव लौट रहा था.

जैसे ही वे दुल्हिन बाजार के देहरी पुल के नजदीक पहुंचा, पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसपर हमला कर दिया. गोलीबारी में एक गोली रामजी के हाथ में लगी और वे वहीं गिर पड़ा. गोली लगने के बाद भी रामजी पासवान जीवित था. इसके बाद अपराधियों ने गला दबाकर रामजी की हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए.

घटना को लेकर मृतक के चाचा विनोद पासवान ने बताया कि रामजी पासवान इसी साल वार्ड सदस्य के रूप में चुना गया था और शनिवार की देर रात्रि पटना से लौट रहा था. जब घर देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा, तो हम सभी काफी परेशान हुए और आसपास पता लगाना शुरू कर दिया. अगले दिन सुबह में गांव के लोगों से पता चला कि रामजी पासवान का शव गांव के ही मंदिर के पास फेंका हुआ है.

विनोद पासवान ने बताया कि जब हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां उसका शव पड़ा हुआ था. मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस की ओर से इलाके में गश्ती सही तरीके से नहीं करने का आरोप लगया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रामजी पासवान वार्ड सदस्य के साथ-साथ जमीन का भी कारोबार करता था.

मामले में पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने बताया कि दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के ईचीपुर गांव निवासी रामजी पासवान की हत्या की सूचना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है. लोगों को समझाने का प्रयास जारी है. फिलहाल गोली से मौत हुई है या अन्य वजह है. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. शव की जांच एवं पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के तरीके के बारे में पता चल पायेगा.

ये भी पढ़ें- Begusarai Crime News: संदेहास्पद हालत में युवक का मिला शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 13, 2022, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.