ETV Bharat / city

नगर निकाय चुनाव 2022: वार्डवार मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू, 25 जुलाई को वोटर सूची का होगा अंतिम प्रकाशन - मसौढ़ी नगर निकाय चुनाव 2022

मसौढ़ी नगर निकाय चुनाव (Massurhi Municipal Elections) को लेकर इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश मिलने के बाद नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है. गुरुवार से मतदाता सूची के विखंडीकरण को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू हो गया है.

मसौढ़ी नगर निकाय चुनाव
मसौढ़ी नगर निकाय चुनाव
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 5:44 PM IST

पटना: राजधानी पटना में नगर परिषद मसौढ़ी के नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections of Massurhi) को लेकर वार्ड के गठन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब वार्डवार मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसको लेकर मतदाता सूची का विखंडन को लेकर सभी बीएलओ को अनुमंडल सभागार में प्रशिक्षण दिया जा रहा है है. जहां बताया जा रहा है कि सभी मतदाताओं के घर डोर टू डोर जाकर जांच करते हुए वार्ड वार और बूथ स्तरीय मतदाता सूची का विखंडन तैयार किया जाएगा, बताया जा रहा है कि वार्ड में विखंडन, उसके डेटाबेस की जांच की पीडीएफ तैयार करने का कार्य होगा.

ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव को लेकर दानापुर नगर परिषद की बैठक, अफरोज आलम बने उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार

मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू: नवगठित नगर परिषद मसौढ़ी में पहले 26 वार्ड थे लेकिन अब 8 वार्ड को जोड़ा कर 34 नवगठित वार्ड बन गये है. दरअसल इन दिनों मतदाता सूची का विखंडन कार्य शुरू हो चुका है जो 2 जून से 11 जून तक चलेगा, उसके बाद भी विखंडित मतदाता सूची के डेटाबेस की जांच और पीडीएफ के लिए प्रशिक्षण 10 जून को किया जाना है, जिसको लेकर जिला द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन करने को लेकर 11 जून से 17 मई तक निर्धारित की गई है. उसके बाद इसकी सूची की डेटाबेस की जांच 18 जून से 20 जून तक होनी है. वहीं, मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार कर मतदाता सूची का प्रारूप की छपाई 21 जून से 27 जून तक होनी है. प्रारूप प्रकाशन की तिथि 28 जून को निर्धारित की गई है और इसके दावा आपत्ति 28 मई से 11 जून तक चलेगी अंतरिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन 25.0 7 2022 को होनी है.

25 जुलाई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन: नगर निकाय चुनाव (Masaudhi Municipal Election 2022) को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई है. ऐसे में मतदाता सूची का वार्डवार विखंडन की तैयारी शुरू करने से पहले सभी मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 2 जुन से 11 जून तक सभी वार्ड वार विखंडन का काम कर लेना है. निर्वाचन पदाधिकारी राजु कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन चुनाव आयोग द्वारा वार्ड वार विखंडन से लेकर डेटाबेस की सूची तैयार करने प्रारूप प्रकाशन दावा आपति से संबंधित सभी तिथियों का निर्धारण किया जा चुका है. ऐसे में अभी फिलहाल सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें डोर टू डोर मतदाताओं के घर जाकर निरीक्षण करते हुए उनका विखंडन करना है और उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि कहीं भी किसी भी तरह का कोई त्रुटि ना हो जिसे मतदाताओं को किसी भी तरह का परेशानी हो.

मसौढ़ी नगर निकाय चुनाव 2022-

मतदाता सूची का वार्डवार विखंडीकरण- 2. 6. 2022 से 11. 06. 2022
विखंडितकृत मतदाता सूची के डेटाबेस की जांच एवं पीडीएफ तैयार- 10. 6. 2022
जिला द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन- 11. 6. 2022 से 17 से 2022
मतदाता सूची के डेटाबेस की जांच- 18.06. 2022 से 20.06.2022 तक
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन- 25.07.2022

ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, मार्च या अप्रैल माह में Election कराने की संभावना

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में नगर परिषद मसौढ़ी के नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections of Massurhi) को लेकर वार्ड के गठन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब वार्डवार मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसको लेकर मतदाता सूची का विखंडन को लेकर सभी बीएलओ को अनुमंडल सभागार में प्रशिक्षण दिया जा रहा है है. जहां बताया जा रहा है कि सभी मतदाताओं के घर डोर टू डोर जाकर जांच करते हुए वार्ड वार और बूथ स्तरीय मतदाता सूची का विखंडन तैयार किया जाएगा, बताया जा रहा है कि वार्ड में विखंडन, उसके डेटाबेस की जांच की पीडीएफ तैयार करने का कार्य होगा.

ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव को लेकर दानापुर नगर परिषद की बैठक, अफरोज आलम बने उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार

मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू: नवगठित नगर परिषद मसौढ़ी में पहले 26 वार्ड थे लेकिन अब 8 वार्ड को जोड़ा कर 34 नवगठित वार्ड बन गये है. दरअसल इन दिनों मतदाता सूची का विखंडन कार्य शुरू हो चुका है जो 2 जून से 11 जून तक चलेगा, उसके बाद भी विखंडित मतदाता सूची के डेटाबेस की जांच और पीडीएफ के लिए प्रशिक्षण 10 जून को किया जाना है, जिसको लेकर जिला द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन करने को लेकर 11 जून से 17 मई तक निर्धारित की गई है. उसके बाद इसकी सूची की डेटाबेस की जांच 18 जून से 20 जून तक होनी है. वहीं, मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार कर मतदाता सूची का प्रारूप की छपाई 21 जून से 27 जून तक होनी है. प्रारूप प्रकाशन की तिथि 28 जून को निर्धारित की गई है और इसके दावा आपत्ति 28 मई से 11 जून तक चलेगी अंतरिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन 25.0 7 2022 को होनी है.

25 जुलाई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन: नगर निकाय चुनाव (Masaudhi Municipal Election 2022) को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई है. ऐसे में मतदाता सूची का वार्डवार विखंडन की तैयारी शुरू करने से पहले सभी मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 2 जुन से 11 जून तक सभी वार्ड वार विखंडन का काम कर लेना है. निर्वाचन पदाधिकारी राजु कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन चुनाव आयोग द्वारा वार्ड वार विखंडन से लेकर डेटाबेस की सूची तैयार करने प्रारूप प्रकाशन दावा आपति से संबंधित सभी तिथियों का निर्धारण किया जा चुका है. ऐसे में अभी फिलहाल सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें डोर टू डोर मतदाताओं के घर जाकर निरीक्षण करते हुए उनका विखंडन करना है और उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि कहीं भी किसी भी तरह का कोई त्रुटि ना हो जिसे मतदाताओं को किसी भी तरह का परेशानी हो.

मसौढ़ी नगर निकाय चुनाव 2022-

मतदाता सूची का वार्डवार विखंडीकरण- 2. 6. 2022 से 11. 06. 2022
विखंडितकृत मतदाता सूची के डेटाबेस की जांच एवं पीडीएफ तैयार- 10. 6. 2022
जिला द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन- 11. 6. 2022 से 17 से 2022
मतदाता सूची के डेटाबेस की जांच- 18.06. 2022 से 20.06.2022 तक
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन- 25.07.2022

ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, मार्च या अप्रैल माह में Election कराने की संभावना

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.