पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) सोमवार सुबह लोगों की शिकायतों का निपटारा जनता दरबार के माध्यम से कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जनता दरबार में कई विभागों की शिकायत भी सुन रहे हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री के पास एक मूंगफली बिक्रेता बढ़े हुए बिजली बिल की शिकायत लेकर पहुंचा है. हालांकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी नहीं होने के कारण पुलिसकर्मी उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने की इजाजत नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने किया चालान तो लाइनमैन ने काटी थाने की बिजली, जानें क्या है पूरी सच्चाई
मूंगफली बेंचकर चलाते है घर: लाखों रुपए के बिजली बिल से परेशान किशोरी शाह मूंगफली बेच कर अपना घर चलाते हैं. उनके बिजली बिल का बकाया 1,85,587 रूपए पहुंच गया है. 2016 में यह बकाया 40,000 रूपए था. किशोरी शाह का कहना है कि पहले बिजली का बिल 100 रूपए महीना आता था, लेकिन अब बिल 500 रूपए महीना आने लगा है. जिसके कारण उन्हें यह समस्या हुई है.
''पहले मेरा बिजली का बिल 100 रुपए महीना आता था. लेकिन अब 500 रुपए महीने आने लगा. मेरा बिल 1.85 लाख रुपए हो गया है. मैं सीएम नीतीश के जनता दरबार में शिकायत लेकर गया था लेकिन मुझे मिलने नहीं दिया गया. मैं अपने बिल को माफ कराने के लिए गुहार लगाने गया हुआ था''- किशोरी शाह, फरियादी
कुर्की जब्ती की मिल रही है धमकी: शिकायतकर्ता किशोरी शाह का कहना है कि इस मामले को लेकर वो विशेष लोक अदालत में भी शिकायत कर चुके हैं. लेकिन अब तक कार्रवाई चल रही है और अब कुर्की जब्ती की भी धमकी दी जा रही है. इसके अलावा वो डीएम से लेकर सभी पदाधिकारियों से भी गुहार लगा चुके हैं. कहीं से भी सुनवाई नहीं होने के बाद वो अब बिजली बिल की माफी को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- सहरसा में बिजली विभाग की लापरवाहीः उपभोक्ता को थमाया 1 लाख का बिजली बिल, लाइट भी काटी