पटना: मसौढ़ी प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया ने सभी नवनिर्वाचित मुखिया संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव (Mukhiya Sangh President Election in Masaurhi) सर्वसम्मति से कर लिया है. लगातार तीसरी बार पंचायत के मुखिया पिंकू सिंह को मसौढ़ी प्रखंड मुखिया संघ का अध्यक्ष बनाया गया है. मुखिया संघ के अध्यक्ष बनने के बाद पिंकू सिंह मीडिया से मुखातिब होते हुए. उन्होंने कहा कि हमने सरकार से सभी पंचायतों के मुखिया की सुरक्षा की गारंटी की मांग की है.
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना: मसौढ़ी में जमीन दस्तावेज की कमी के कारण 955 लाभुकों का आवेदन रिजेक्ट
बताया जाता है कि मुखिया पिंकू सिंह लगातार अपनी पंचायतों से तीसरी बार मुखिया बने हैं. उपाध्यक्ष के तौर पर रेवां पंचायत के रमाकांत उर्फ कारू प्रसाद को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है. वहीं, निशियांवा पंचायत के चंदन कुमार भारती को सचिव के रूप में चुना गया है. प्रवक्ता के तौर पर तिनेरी पंचायत के मुखिया रेनू देवी को सर्वसम्मति से चुना गया है.
नवनिर्वाचित मुखिया संघ के अध्यक्ष (President of Mukhiya Sangh in Masaurhi Block) पिंकू सिंह ने कहा कि इन दिनों पंचायतों में लगातार हो रही हत्या की वारदात से पूरा देश शर्मसार हुआ है. बैठक में सबसे पहले उन दिवंगत आत्माओं के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया है, उसके बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए सरकार से सभी मुखिया को सुरक्षा की गारंटी देने, उन्हें शहीद का दर्जा देने और उसके परिवार को मुआवजा के तौर पर नौकरी देने की मांग की गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP