पटना: दीपावली के मौके पर राजधानी की सड़कों पर खील, बताशे, धान के लावे और मूढ़ी की ढेर सारी दुकानें सजी हुई है. इन दुकानों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. दीपावली के दिन मां लक्ष्मी को चुकिया में भरकर धान के लावे, मूढ़ी और बताशे का भोग लगाया जाता है. लोग पूजा के लिए जमकर इन चीजों की खरीददारी कर रहे हैं.
मां लक्ष्मी को लगाते हैं भोग
दीपावली के मौके पर पटना की सड़कों पर दुकानें सज चुकी हैं. दुकानदार मां लक्ष्मी की पूजा के लिए खील, बताशे, धान के लावे और मूढ़ी बेच रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि मां लक्ष्मी को चकिया में इन सब चीजों का भोग लगाया जाता है. लोग ऐसा इसलिए करते हैं ताकि परिवार में बच्चों की खुशियां बनी रहे, घर में समृद्धि का वास हो और घर में किसी चीज की कमी न रहे.
बिहार में सदियों से चल रही यह परंपरा
दुकानदारों ने बताया कि मां लक्ष्मी को लावा, मूढ़ी आदि का भोग लगाने के बाद दीपावली के अगले दिन इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है. दीपावली में इन चीजों का खास महत्व है. बिहार में इन चीजों के उपयोग की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस दिन अधिकतर दुकानदार इन चीजों को अपने दुकान में बेचते हैं. इन चीजों की बाजार में खूब बिक्री भी होती है.