पटना: बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामला (BPSC Paper Leak Case) को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रश्नपत्र लीक हुआ है, किस तरह भ्रष्टाचार की गंगोत्री बिहार में बह रही है, यह जनता साफ-साफ देख रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहे कुछ भी दावा कर ले लेकिन सच्चाई सामने आ ही जाती है.
ये भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक पर भड़के तेजस्वी, कहा- 'फौरन अभ्यर्थियों को 5000 रुपए का मुआवजा दे सरकार'
''जनता पूरी तरह से समझ गई है कि बिहार में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में वर्तमान सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री यह कह कर निकल जाते हैं कि हमें कुछ पता नहीं है मामले की जांच होगी, जल्द कार्रवाई होगी, लेकिन सच्चाई यही है कि बड़ी मछलियां कभी भी यहां नहीं पकड़ में आती है, क्योंकि उसे नीतीश सरकार का संरक्षण प्राप्त है.''- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद
आरजेडी का नीतीश सरकार पर हमला: मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 1700 करोड़ का पुल हवा में उड़ जाता (RJD attack on Nitish Government) है और सरकार सिर्फ कार्रवाई की बात कह कर कुछ नहीं करती है. जनता ने सब कुछ देखा है और जिस तरह बिहार में अफसरों की मनमानी चल रही है, भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है, निश्चित तौर पर जनता ने इस सरकार को विदा करने का मन बनाया है और बहुत जल्द ही नीतीश कुमार की विदाई तय है.
परीक्षा से पहले पेपर हुआ था वायरल: गौरतलब है कि पटना में 55,710 परीक्षार्थियों के लिए 83 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 802 पदों के लिए पहली बार रिकार्ड छह लाख से अधिक आवेदन परीक्षा के लिए आए थे. परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित हुई. आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 6,02,221 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू की गई थी. बहरहाल, पेपर रद्द होने के चलते छात्रों में मायूसी है. अभ्यर्थी पेपर लीक मामले में आयोग को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने पर अभ्यर्थियों ने रोष जताया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP