पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की चर्चा खूब हो रही है. लेकिन, अब तक पार्टी ने इस यात्रा का शेड्यूल जारी नहीं किया है. हालांकि 23 फरवरी से इसकी औपचारिक शुरुआत की बात जरूर कही गई है. जबकि 24 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है.
कर्पूरी जयंती पर तेजस्वी ने किया था ऐलान
दरअसल, 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि बिहार में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए वे पूरे राज्य में 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' निकालेंगे और लोगों का ध्यान इस तरफ आकर्षित करेंगे. इसके बाद जब चारों ओर से इसे लेकर सवाल उठने लगे तो आखिरकार 13 फरवरी को यह घोषणा हुई कि 23 फरवरी से तेजस्वी यादव इस यात्रा की शुरुआत करेंगे. लेकिन, यह यात्रा एक सभा के रूप में पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में होगी.
24 फरवरी से शुरू हो रहा बजट सत्र
बता दें कि 24 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में 24 फरवरी से 31 मार्च तक जब विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा होगा तो तेजस्वी यादव के लिए 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' पर निकलना आसान नहीं है. माना जा रहा है कि 1 अप्रैल से पहले वे इस यात्रा की शुरुआत नहीं कर पाएंगे.
इस बारे में आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि अभी तक इस यात्रा का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. बजट सत्र को देखते हुए पार्टी ने शेड्यूल नहीं जारी करने का फैसला लिया है.