पटना: प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश में चल रहे टीकाकरण अभियान यानी 'टीका उत्सव' के अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं.
ऐसे में पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन के स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण का जायजा लिया. इस दौरान अनुमंडल अस्पताल में कुव्यवस्था पर काफी नाराजगी व्यक्त की.
ये भी पढ़ें- जमुई: मंगलवार को 178 लोगों को लगा टीका, 4 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव
सांसद रामकृपाल यादव ने मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल और पीएचसी का निरीक्षण किया
टीका उत्सव को लेकर पूरे देश भर में इन दिनों युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों के सांसद जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में टीकाकरण का जायजा ले रहे हैं. वहीं पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन के स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण का जायजा लिया. इस दौरान मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल और मसौढ़ी पीएचसी का निरीक्षण कर स्वास्थ सेवाओं का जायजा लिया. भाजपा सांसद निरीक्षण के दौरान अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था देखकर भड़क उठे और उपाधीक्षक पर नाराजगी व्यक्त की.
ये भी पढ़ें- ओडिशा में टीके की कमी के कारण 11 जिलों में रोका गया टीकाकरण अभियान
अस्पातल में कुव्यवस्था देख भड़क गए सांसद
बताया कि 100 बेड वाले अनुमंडल अस्पताल में एक डॉक्टर और तीन एएनएम मौजूद थी. अनुमंडल अस्पताल, जिसे मिनी पीएमसीएच कहा जाता है, जहां इलाज के नाम पर सिर्फ बड़े-बड़े भवन हैं, लेकिन एक भी मरीज नहीं थे. वहीं स्वास्थ्य केंद्र धनरूआ एवं पुनपुन का भी जायजा लिया, जहां पर लोगों को बिना डरे टीका लेने की बात कही. कम वैक्सीन होने पर भी चिंता जाहिर करते हुए सिविल सर्जन से मोबाइल पर बात करते हुए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध करवाने की बात कही.