ETV Bharat / city

पटना में चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे कार सवार - patna news

पटना में चलती कार आग का गोला बन गई. (Moving Car Turned into a Ball of Fire in Patna) आग लगने के बाद, कार सवार सभी लोग कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर, किसी तरह आग पर काबू पाया. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

चलती कार बनी आग का गोला
चलती कार बनी आग का गोला
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 3:49 PM IST

पटना: राजधानी पटना में चलती कार में अचानक आग लग गई. (Sudden Fire Broke Out in Car in Patna) और, देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में सड़क पर कार आग का गोला बन गई. आग लगने से कार जलकर खाक हो गई. वहीं, कार में चालक के साथ कुछ और लोग सवार थे. लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सभी लोगों ने सही समय पर कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली.

ये भी पढ़ें- बोले बीजेपी प्रवक्ता- 'नालंदा में जहरीली शराब ने ली लोगों की जान, सीएम की शराबबंदी हास्यास्पद'

घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाया गया. फिर, किसी तरह आग पर काबू पाया गया. पूरी घटना बिहटा थाना क्षेत्र के पैनाल वाटर पार्क के पास की है. जहां, चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रुप धारण कर लिया. बताया जा रहा है कि कार पटना की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक चलती गाड़ी में आग पकड़ी ली.

पटना में चलती कार बनी आग का गोला

चलती हुई गाड़ी में अचानक आग लगने का कारण इंजन में शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है. आग लगने के बाद भी कार लगभग 100 मीटर तक चली. लेकिन जब, आग की लपटें तेज हुईं तो ड्राइवर समेत कार में सभी लोग बाहर निकलकर भागे और अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बिहटा थाना की पुलिस एवं अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचे. और, काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया. पैनाल गांव के नजदीक चलती कार में अचानक आग लगी तो राह चलते लोगों में भी हड़कंप मच गया.

'कार में आग लगने की सूचना मिली है. इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. अग्निशमन विभाग की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया है.' - ऋतुराज सिंह, बिहटा थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी के लिए सुनहरा मौका, BPSC ने सहायक स्वच्छता पदाधिकारी के पद के लिए मांगे आवेदन

ये भी पढ़ें- नालंदा में 4 लोगों की संदिग्ध मौत, 2 की हालत गंभीर, परिजनों ने कहा- 'शराब पीने से गई जान'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में चलती कार में अचानक आग लग गई. (Sudden Fire Broke Out in Car in Patna) और, देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में सड़क पर कार आग का गोला बन गई. आग लगने से कार जलकर खाक हो गई. वहीं, कार में चालक के साथ कुछ और लोग सवार थे. लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सभी लोगों ने सही समय पर कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली.

ये भी पढ़ें- बोले बीजेपी प्रवक्ता- 'नालंदा में जहरीली शराब ने ली लोगों की जान, सीएम की शराबबंदी हास्यास्पद'

घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाया गया. फिर, किसी तरह आग पर काबू पाया गया. पूरी घटना बिहटा थाना क्षेत्र के पैनाल वाटर पार्क के पास की है. जहां, चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रुप धारण कर लिया. बताया जा रहा है कि कार पटना की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक चलती गाड़ी में आग पकड़ी ली.

पटना में चलती कार बनी आग का गोला

चलती हुई गाड़ी में अचानक आग लगने का कारण इंजन में शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है. आग लगने के बाद भी कार लगभग 100 मीटर तक चली. लेकिन जब, आग की लपटें तेज हुईं तो ड्राइवर समेत कार में सभी लोग बाहर निकलकर भागे और अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बिहटा थाना की पुलिस एवं अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचे. और, काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया. पैनाल गांव के नजदीक चलती कार में अचानक आग लगी तो राह चलते लोगों में भी हड़कंप मच गया.

'कार में आग लगने की सूचना मिली है. इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. अग्निशमन विभाग की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया है.' - ऋतुराज सिंह, बिहटा थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी के लिए सुनहरा मौका, BPSC ने सहायक स्वच्छता पदाधिकारी के पद के लिए मांगे आवेदन

ये भी पढ़ें- नालंदा में 4 लोगों की संदिग्ध मौत, 2 की हालत गंभीर, परिजनों ने कहा- 'शराब पीने से गई जान'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.