ETV Bharat / city

पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता के घर 35 लाख की चोरी, अंतिम संस्कार के लिए बनारस गए थे घरवाले

पटना के भूतनाथ इलाके में पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता के घर से चोरों ने कैश और जेवरात समेत 35 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस चौकन्ना हो गई है. चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

theft in patna
theft in patna
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 10:49 AM IST

पटनाः बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ (Crime In Bihar) लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी पटना में तो अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. ताजा मामला पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ इलाके का है, जहां चोरों ने बीती रात पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता विनोद कुमार के घर में घुसकर करीब 35 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें- Murder In Patna: घर पर चढ़कर अपराधियों ने गोलियों से भूना

चोरों ने अधिवक्ता के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. उसके बाद तीस लाख रुपये के जेवरात समेत नकद दो लाख रुपये पर हाथ साफ कर लिया. बताया जाता है कि अधिवक्ता विनोद कुमार अपनी पत्नी के आकस्मिक निधन के बाद अंत्येष्टि के लिए बनारस गए थे, तभी चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया.

देखें वीडियो

"मेरी पत्नी का आकस्मिक निधन पटना के अस्पताल में हो गया था. उनका दाह संस्कार करने हम लोग बक्सर गए हुए थे. उसके बाद वहां से बनारस गए. 11 बजे रात में हमें घर में चोरी की सूचना मिली. जिसके बाद हमने पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि सारा सामान बिखड़ा पड़ा है. इस चोरी में मेरी पत्नी के करीब 30 से 35 लाख के जेवरात चोरों ने चोरी की है. वहीं दो लाख रुपये कैश भी लेकर चलते बने हैं."- विनोद कुमार, पीड़ित अधिवक्ता

इसे भी पढ़ें- जीजा ने साली से रेप कर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर करने लगा शोषण

चोरी की घटना से तो साफ है कि घर में किसी के नहीं होने का फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. डॉग स्क्वायड की टीम को लेकर पुलिस भी मौके पर मौजूद है. दारोगा वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले की जांच की जा रही है.

पटनाः बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ (Crime In Bihar) लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी पटना में तो अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. ताजा मामला पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ इलाके का है, जहां चोरों ने बीती रात पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता विनोद कुमार के घर में घुसकर करीब 35 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें- Murder In Patna: घर पर चढ़कर अपराधियों ने गोलियों से भूना

चोरों ने अधिवक्ता के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. उसके बाद तीस लाख रुपये के जेवरात समेत नकद दो लाख रुपये पर हाथ साफ कर लिया. बताया जाता है कि अधिवक्ता विनोद कुमार अपनी पत्नी के आकस्मिक निधन के बाद अंत्येष्टि के लिए बनारस गए थे, तभी चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया.

देखें वीडियो

"मेरी पत्नी का आकस्मिक निधन पटना के अस्पताल में हो गया था. उनका दाह संस्कार करने हम लोग बक्सर गए हुए थे. उसके बाद वहां से बनारस गए. 11 बजे रात में हमें घर में चोरी की सूचना मिली. जिसके बाद हमने पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि सारा सामान बिखड़ा पड़ा है. इस चोरी में मेरी पत्नी के करीब 30 से 35 लाख के जेवरात चोरों ने चोरी की है. वहीं दो लाख रुपये कैश भी लेकर चलते बने हैं."- विनोद कुमार, पीड़ित अधिवक्ता

इसे भी पढ़ें- जीजा ने साली से रेप कर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर करने लगा शोषण

चोरी की घटना से तो साफ है कि घर में किसी के नहीं होने का फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. डॉग स्क्वायड की टीम को लेकर पुलिस भी मौके पर मौजूद है. दारोगा वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.