पटना: मानसून ( Bihar Monsoon ) तेजी से आगे बढ़ रहा है. बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटे के अंदर मानसून बिहार में दस्तक दे देगा. मौसम विभाग ( Bihar Weather Update ) के अनुसार, मानसून ने अब अरब सागर के ज्यादातर हिस्सों को कवर कर लिया है. यही नहीं, बंगाल की खाड़ी के ज्यादातर हिस्सों को मानसून कवर कर चुका है
12 जून तक के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में मॉनसून गुजरात और दक्षिणी राज्यों के साथ-साथ बिहरा-झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी दस्तक दे देगा. यही कारण है कि मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए 12 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई स्थानों में गरज कर बारिश ( Monsoon Rain In Bihar) की संभावना है.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार का 'लालू राज' पर कटाक्ष, कहा- 2005 तक बिहार में थे 3 इंजीनियरिंग कॉलेज आज 38
बिहार के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ आंधी-तूफान आएगा. उत्तर-मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में भी यही स्थिति रहेगी.
ये भी पढ़ें: BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- मदरसों में दी जाती है आतंकवाद की शिक्षा
पटना सहित विभिन्न जिलों में इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जाहिर की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी जिस तरह की गर्मी पड़ रही है, उस हिसाब से बारिश काफी तेज हो सकती है.
95 फीसदी होगी मानसून की बारिश
बता दें कि राज्य के कई जिलों में मॉनसून से पहले प्री-मॉनसून की बारिश होगी, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून, पूर्णिया होते हुए बिहार के पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में जाएगा. अगले 48 घंटे में हवा के साथ बारिश की भी संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने उसके लिए अलर्ट किया है. इस बार 95 फीसदी मानसून की बारिश होगी.