ETV Bharat / city

VIDEO: मेरी मां को लिफाफा थमाकर बोला- पैसे रखिए, वोट दे दीजिएगा - vote for note

वायरल वीडियो (Viral Video) में मतदाता स्वीकार कर रहा है कि मुखिया प्रत्याशी प्रमोद कुमार ने उसके घर आकर उसकी मां को एक लिफाफा थमाया और कहा कि आपलोग मुझे ही वोट दीजिएगा. इस लिफाफे में एक हजार रुपए हैं.

वायरल वीडियो
वायरल वीडियो
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 6:32 PM IST

पटना: बिहार में इन दिनों 11 चरणों में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) हो रहे हैं. गांव की सरकार में हिस्सेदारी के लिए हर प्रत्याशी जुटा हुआ है. साम दाम दंड भेद हर तरीके से चुनाव जीतने की कोशिश कर रहा है. यही वजह है कि मतदाताओं को पैसों का भी लोभ दिया जा रहा है. राजधानी पटना (Patna) से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे साफ पता चलता है कि नोट के बदले वोट (Vote for Note) का खेल शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के रंग: 'दंगल' में आमने-सामने सास और बहू, दोनों के अपने-अपने दावे

पटना जिले के नौबतपुर की 19 पंचायतों और बिक्रम की 16 पंचायतों में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे. बुधवार को यहां प्रचार भी खत्म हो चुका है. ऐसे में अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन में जुटे हैं. अब उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. शराब से लेकर पैसे बांटने तक के इंतजाम किए जा रहे है.

वायरल वीडियो

इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक मुखिया प्रत्याशी लोगों को घर-घर जाकर पैसे बांट रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पटना जिले के बिक्रम प्रखंड के अराप पंचायत के अराप गांव का है. यह वीडियो गुरुवार की सुबह से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: फर्राटेदार ENGLISH बोलती हैं यह मुखिया, हाई प्रोफाइल नौकरी छोड़कर पंचायत को दी प्राथमिकता

इस वीडियो में पंचायत चुनाव में एक मुखिया प्रत्याशी एक परिवार के घर जाकर रुपए दे रहा है. नाम और चुनाव चिह्न वाले इस लिफाफे में एक हजार रुपए दिए गए हैं. वीडियो में ग्रामीण कबूल भी कर रहा है कि वोट के बदले उसे नोट दिया गया है. कैंडिडेट ने उसे वोट करने के लिए कहा है.

वहीं, इस संबंध में बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली है. वायरल वीडियो (Viral Video) कि सत्यता की पुष्टि करने के बाद मुखिया प्रत्याशी पर कार्रवाई जरूर होगी. फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है.

पटना: बिहार में इन दिनों 11 चरणों में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) हो रहे हैं. गांव की सरकार में हिस्सेदारी के लिए हर प्रत्याशी जुटा हुआ है. साम दाम दंड भेद हर तरीके से चुनाव जीतने की कोशिश कर रहा है. यही वजह है कि मतदाताओं को पैसों का भी लोभ दिया जा रहा है. राजधानी पटना (Patna) से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे साफ पता चलता है कि नोट के बदले वोट (Vote for Note) का खेल शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के रंग: 'दंगल' में आमने-सामने सास और बहू, दोनों के अपने-अपने दावे

पटना जिले के नौबतपुर की 19 पंचायतों और बिक्रम की 16 पंचायतों में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे. बुधवार को यहां प्रचार भी खत्म हो चुका है. ऐसे में अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन में जुटे हैं. अब उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. शराब से लेकर पैसे बांटने तक के इंतजाम किए जा रहे है.

वायरल वीडियो

इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक मुखिया प्रत्याशी लोगों को घर-घर जाकर पैसे बांट रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पटना जिले के बिक्रम प्रखंड के अराप पंचायत के अराप गांव का है. यह वीडियो गुरुवार की सुबह से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: फर्राटेदार ENGLISH बोलती हैं यह मुखिया, हाई प्रोफाइल नौकरी छोड़कर पंचायत को दी प्राथमिकता

इस वीडियो में पंचायत चुनाव में एक मुखिया प्रत्याशी एक परिवार के घर जाकर रुपए दे रहा है. नाम और चुनाव चिह्न वाले इस लिफाफे में एक हजार रुपए दिए गए हैं. वीडियो में ग्रामीण कबूल भी कर रहा है कि वोट के बदले उसे नोट दिया गया है. कैंडिडेट ने उसे वोट करने के लिए कहा है.

वहीं, इस संबंध में बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली है. वायरल वीडियो (Viral Video) कि सत्यता की पुष्टि करने के बाद मुखिया प्रत्याशी पर कार्रवाई जरूर होगी. फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.