पटना: राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. एक बार फिर इसकी बानगी सोमवार को देखने को मिली. पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-5 के पास एक निजी टीएमटी कर्मी को गोली मारकर अपराधियों ने 6 लाख रुपये लूट लिए. मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं.
निजी टीएमटी कंपनी के ड्राइवर से लूटे गए रुपये
दरअसल पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक निजी टीएमटी सरिया कंपनी के मालिक की दीदारगंज में सरिया की फैक्ट्री है. उसी फैक्ट्री में लेबर को पेमेंट करने के लिए कंपनी के मालिक ने अपने तीन कर्मचारियों को छह लाख रुपये लेकर चार पहिया वाहन से रवाना किया था. जैसे ही पैसे से भरा बैग लेकर कर्मचारी पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-5 के पास पहुंचे, पांच की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग कर गाड़ी के ड्राइवर को गोली मार दी, इसके बाद बैग में रखे 6 लाख रुपये लूट लिए.
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने दिया आश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. एसएसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.