पटना: बिहार के औरंगाबाद में जहरीली शराब (Spurious Liquor in Aurangabad) से अब तक 5 लोगों की मौत हुई है. मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि वहां के पुलिस पदाधिकारियों से बात हुई है. पहले 3 और बाद में 2 यानी कुल 5 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. मामले को लेकर अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनसे पूछताछ चल रही है. सुनील कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हम लोग इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद जहरीली शराब कांड मामले में सब इंस्पेक्टर निलंबित, तीन गिरफ्तार
'दोषियों पर होगी कार्रवाई': मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार (Minister Of Prohibition Department Sunil Kumar) ने कहा कि पिछले दिनों 60 लोगों की औरंगाबाद से ही गिरफ्तारियां हुई हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम लोगों का प्रयास लगातार जारी है और जो भी संभव कार्रवाई है वह की जा रही है.
''पुलिस पदाधिकारियों से भी औरंगाबाद में बात हुई. अभी तक वहां पर 5 लोगों की मौत की खबर आई है. इस केस में अब तक जैसा कि हमें पता चला है कि 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है. जो भी संदिग्ध मौतें हुई हैं हम उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो कि फुलप्रुफ एविडेंस होगा. जो कि ये बताएगा कि मौत किस वजह से हुई है. पिछली जो लगातार कार्रवाई हुई हैं उनमें औरंगाबाद में करीब 60 से ज्यादा लोग पकड़े गए हैं, जो इस कारोबार से जुड़े हुए हैं.''- सुनील कुमार मंत्री, मद्य निषेध विभाग
जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत: दरअसल, औरंगाबाद में ही अभी हाल ही में 7 साल की सजा एक मामले में हुई है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Prohibition in Bihar) के बावजूद जहरीली शराब से लगातार लोगों की मौत हो रही है और इसको लेकर सरकार पर सवाल भी उठ रहा है, लेकिन मंत्री का साफ कहना है कि हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं जो भी संभव कार्रवाई है वह की जा रही है.
बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू (Liquor Ban in Bihar) है. राज्य सरकार इसे लागू करने को हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन आंकड़े बताते हैं कि स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है. जब से मद्य निषेध कानून लागू किया गया है तब से अब तक करीब लाखों लीटर देसी-विदेशी शराब बरामद की जा चुकी है, जबकि इस कानून के उल्लंघन में करीब साढ़े चार लाख लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP