पटना: बिहार में सरकार को लेकर अटकलों और राज्यसभा प्रत्याशियों के चयन को लेकर जारी सस्पेंस के बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज पटना आ (Lalu Yadav coming Patna) रहे हैं. उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी उनके साथ दिल्ली से पटना आएंगी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) भी लंदन से बिहार लौट रहे हैं. अब लालू प्रसाद यादव के पटना की खबरों के बीच बिहार की राजनीति में कयासों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है. राज्य सरकार को लेकर कई तरह के दावे किये जा रहे हैं. दूसरी ओर बिहार सरकार के मंत्री श्रमण कुमार (Minister Shravan Kumar) ने इन अटकलों तवज्जों नहीं दी.
ये भी पढ़ें: आज दिल्ली से पटना आएंगे लालू, राज्यसभा चुनाव के लिए करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान
कौन आता है, कौन जाता है, इसकी जानकारी नहीं: जनसुनवाई कार्यक्रम में जदयू कार्यालय पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने लालू प्रसाद यादव के पटना आगमन के सवाल पर कहा कि कौन आता है, कौन जाता है, इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं होती है. हम लोग यहां हैं, हमारे साथ मंत्री हैं और पार्टी के पदाधिकारी हैं, यही जानकारी है. कौन हवाई जहाज से आ रहे हैं और कौन ट्रेन से आ रहे हैं, इसकी जानकारी लेने के लिए थोड़े बैठे हुए हैं. श्रवण कुमार ने कहा कि कौन आ रहा है, कौन जा रहा है, इसका हिसाब-किताब लेने के लिए दूसरे लोग हैं.
एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक: बिहार एनडीए के घटक दलों में संबंधों को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक है. मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान देखा है. सरकार चल रही है और आगे भी सरकार चलती रहेगी. लालू यादव पटना आएंगे तो क्या राजनीतिक फिजा बदलेगी, इस सवाल पर जदयू मंत्री का कहना है कि लालू यादव एक बार थोड़े आए हैं. कई बार आए हैं, आते रहते हैं. सब लोग आते रहते हैं. कई नेता आते हैं और जाते हैं. सरकार पर उसका क्या असर पड़ा? कोई असर तो नहीं पड़ा है.
'अभी तो राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान देखा है. एनडीए में सब ठीकठाक है. सरकार ठीकठाक से चल रही है. आगे भी सरकार चलेगी. बहुत नेता आते-जाते है, सरकार पर इसका क्या असर पड़ा?'-ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार.
लालू करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान: आरजेडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद के आगमन के साथ ही राज्यसभा में जाने वाले उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. राज्यसभा में आरजेडी कोटे से दो उम्मीदवार चुने जाएंगे. जानकारों की मानें तो एक सीट पर लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती का जाना तय है लेकिन सबकी निगाहें दूसरे नाम पर टिकी है. इन नामों में बाबा सिद्दीकी और रुस्तम खान शामिल हैं. हालांकि यह भी माना जा रहा है कि तेजस्वी किसी ऐसे व्यक्ति को राज्यसभा भेजना चाहते हैं, जो बिहार के रहने वाले हों और पार्टी से लंबे समय से जुड़े रहे हों.
राज्यसभा में आरजेडी के 5 सांसद: बता दें कि अभी राज्यसभा में आरजेडी के कोटे से 5 सांसद हैं. जिनमे प्रेमचंद गुप्ता, अमरेंद्र धारी सिंह, मनोज झा, अहमद अशफाक करीमी और मीसा भारती शामिल हैं. मीसा भारती का कार्यकाल जुलाई में पूरा हो रहा है. वहीं, प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह का टर्म अप्रैल 2026 में पूरा हो रहा है, जबकि मनोज झा और अहमद अशफाक का टर्म अप्रैल 2024 में पूरा होगा.
ये भी पढ़ें: JDU-BJP में खींचतान के बीच बोले मंत्री अमरेंद्र सिंह- 2025 तक बिहार में चलेगी नीतीश सरकार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP