ETV Bharat / city

शाहनवाज हुसैन ने पेश किया अपने विभाग का लेखा जोखा, कहा- 'औद्योगीकरण के क्षेत्र में किया क्रांतिकारी काम'

नीतीश सरकार में कई मंत्रियों ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया है. इस मौके पर बीजेपी कोटे के मंत्री अपने विभाग का पिछले एक साल का रिपोर्ट कार्ड (One Year Report Card of Industry Department) जनता के सामने रख रहे हैं. उद्योग मंत्री ने अपने विभाग का लेखा जोखा पेश किया. मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया कि 'पिछले एक साल के दौरान निवेश के करोड़ों रुपए के प्रस्ताव आए हैं. साथ ही 17 इथेनॉल इकाई को स्वीकृति मिल चुकी है.'

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 4:37 PM IST

पटना: बिहार सरकार में बीजेपी कोटे के मंत्रियों ने जनता के सामने पिछले एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करना शुरू कर दिया है. उद्योग विभाग ने एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश किया है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industry Minister Shahnawaz Hussain) ने दावा किया कि पिछले एक साल के दौरान उद्योग विभाग ने औद्योगीकरण के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम किया है.

ये भी पढ़ें- 'युवा उद्यमी योजना के तहत 16 हजार युवक चुने गए, जल्द दिए जाएंगे 16 अरब रुपए'

नीतीश सरकार में कई मंत्रियों ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया है. एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा भी मंत्री पेश कर रहे हैं. बीजेपी कोटे के मंत्री जनता को हिसाब से दे रहे हैं. सबसे पहले भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने एक साल के कार्यकाल का लेखा जोखा पेश किया. उसके बाद उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. पटना के खादी मॉल में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग मंत्री ने विभाग की उपलब्धियां गिनाईं.

''संकटकाल में उद्योग विभाग ने शानदार प्रदर्शन किया है. 7 महीने ही मुझे काम करने का मौका मिला, लेकिन इस दौरान हम 39 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव लाए. राज्य में 17 इथेनॉल इकाइयों को स्वीकृति मिल चुकी है. चार इथेनॉल इकाइयां बन चुकी है और प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है. दो गोपालगंज में, एक-एक भोजपुर और पूर्णिया में उत्पादन शुरू किया जा चुका है.''- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि संकटकाल में भी बिहार में निवेश के लिए 39 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं. हम बंद पड़े उद्योगों को चालू कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उद्योग विभाग लाखों लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. हमने 16 हजार युवा उद्यमियों के लिए स्टार्टअप के लिए लोन दिए हैं.

ये भी पढ़ें- भाजपा कोटे के मंत्री ने पेश की एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा, राजस्व विभाग के काम को रखा सबके सामने

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार सरकार में बीजेपी कोटे के मंत्रियों ने जनता के सामने पिछले एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करना शुरू कर दिया है. उद्योग विभाग ने एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश किया है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industry Minister Shahnawaz Hussain) ने दावा किया कि पिछले एक साल के दौरान उद्योग विभाग ने औद्योगीकरण के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम किया है.

ये भी पढ़ें- 'युवा उद्यमी योजना के तहत 16 हजार युवक चुने गए, जल्द दिए जाएंगे 16 अरब रुपए'

नीतीश सरकार में कई मंत्रियों ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया है. एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा भी मंत्री पेश कर रहे हैं. बीजेपी कोटे के मंत्री जनता को हिसाब से दे रहे हैं. सबसे पहले भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने एक साल के कार्यकाल का लेखा जोखा पेश किया. उसके बाद उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. पटना के खादी मॉल में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग मंत्री ने विभाग की उपलब्धियां गिनाईं.

''संकटकाल में उद्योग विभाग ने शानदार प्रदर्शन किया है. 7 महीने ही मुझे काम करने का मौका मिला, लेकिन इस दौरान हम 39 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव लाए. राज्य में 17 इथेनॉल इकाइयों को स्वीकृति मिल चुकी है. चार इथेनॉल इकाइयां बन चुकी है और प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है. दो गोपालगंज में, एक-एक भोजपुर और पूर्णिया में उत्पादन शुरू किया जा चुका है.''- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि संकटकाल में भी बिहार में निवेश के लिए 39 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं. हम बंद पड़े उद्योगों को चालू कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उद्योग विभाग लाखों लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. हमने 16 हजार युवा उद्यमियों के लिए स्टार्टअप के लिए लोन दिए हैं.

ये भी पढ़ें- भाजपा कोटे के मंत्री ने पेश की एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा, राजस्व विभाग के काम को रखा सबके सामने

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.