पटना: मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य विभाग में बड़ी अनियमितता सामने आई है. एनएचएम के तहत पैसों के बंदरबांट का मामला उजागर हुआ है. पूरे मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है. पूरे मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है.
'दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई'
दरअसल मुजफ्फरपुर में एक ही महिला के प्रसव के नाम पर कई बार पैसों की निकासी की गई है. मामले में निष्पक्ष जांच की बात कही जा रही है. बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.
'दोषी बख्शे नहीं जाएंगे'
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि मामला प्रकाश में आया है और उसे सरकार ने गंभीरता से लिया है. पूरे जिले में जांच की जा रही है.इस मामले में जो कोई भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
'जांच की कार्रवाई शुरू'
योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा है कि मीडिया के माध्यम से योजना में गड़बड़ी की बात सामने आई है. मामला प्रकाश में आने के बाद जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस मामले में जो कोई भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.