पटना : जदयू की ओर से 2024 मिशन पर काम हो रहा है. पार्टी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) में प्रधानमंत्री बनने की सभी योग्यता होने की लगातार बात कर रहे हैं, तो वहीं बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के भी योग्य नहीं है. इस पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह (Minister Lesi Singh) का कहना है, इतने लंबे काल तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. इसमें भी अब कोई शक सुबा है क्या? यह भारतीय जनता पार्टी का अहंकार बोल रहा है. 2015 में भी इसी तरह से बोल रहे थे अब सीएम कभी नहीं बन सकते हैं. लेकिन कितना मेजॉरिटी के साथ जीत कर आए हर कोई जानता है.
ये भी पढ़ें - ललन सिंह ने क्यों कहा.. नीतीश कुमार को हम PM के रूप में देखना पसंद नहीं करते
''हमारे नेता में प्रधानमंत्री बनने के लिए जितनी योग्यता चाहिए वह सारी योग्यता है. अच्छे प्रशासक हैं और इतने लंबे काल तक मुख्यमंत्री रहे हैं. बिहार को इतनी ऊंचाई पर ले गए हैं शून्य से शिखर तक ले गए हैं. केंद्र में मंत्री के रूप में बहुत ही बेहतर कार्यकाल रहा है. रेल मंत्री रहे हैं, कई विभागों के मंत्री के रूप में काम किया है. यह कह देना कि सीएम भी नहीं बन सकते हैं, यह तो पूरी तरह से भाजपा का अहंकार बोल रहा है.''- लेसी सिंह, मंत्री, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
'विपक्ष को एकजुट किया जाएगा' : लेसी सिंह ने आगे कहा कि हमलोग चाहते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाल किले पर तिरंगा फहराएं. महिला सशक्तिकरण को लेकर मुख्यमंत्री ने जो काम किया है, देश की महिलाएं देख रही हैं. यदि नीतीश कुमार आते हैं तो महिलाओं का उत्थान होगा. जदयू कोटे से मंत्री ने कहा कि देश में जो अभी परिस्थिति है सामाजिक सद्भाव जरूरी है. महंगाई चरम पर है और लोग परेशान है इसलिए इस सरकार को बदलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पूरे विपक्ष को एकजुट किया जाएगा. मुहिम चलाया जाएगा अभी तो देर है 2024 के चुनाव में.
'नीतीश कुमार को हम PM के रूप में देखना पसंद नहीं करते..' : एक दिन पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि तेजस्वी यादव ने जो कहा है सच है कि नीतीश कुमार में वो सारे गुण हैं, जो प्रधानमंत्री के बनने के लिए होता है. इसलिए वो पीएम मैटेरियल हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं है. नीतीश कुमार को हम PM के रूप में हम देखना पसंद नहीं करते. हमने बार-बार कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं है. लेकिन, प्रधानमंत्री बनने के लायक जितने गुण हो सकते हैं वो नीतीश कुमार में है. नीतीश कुमार जी सारे विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर परास्त करने के लिए एकजुट करेंगे और हार जाएंगे तो जिसको बनना है प्रधानमंत्री बन जाए.