पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों भूमिहार ब्राह्मण पर डोरे डाल रहे हैं. परशुराम जयंती में जिस प्रकार से तेजस्वी ने भूमिहार ब्राह्मण समाज से माफी मांगी (Tejashwi apologizes to Bhumihar Brahmin society) और जिस प्रकार से वचन दिया उस पर सियासत शुरू हो गई है. जनसुनवाई कार्यक्रम में जेडीयू कार्यालय पहुंचे ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने तेजस्वी यादव पर हमला किया है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने 'भूमिहार-ब्राह्मण समाज' से मांगी माफी, कहा- भरोसा कीजिए, कभी आपका यकीन नहीं तोड़ूंगा
''तेजस्वी यादव अभी तरह-तरह का समीकरण बना रहे हैं. इन समीकरणों को पहले भी बनाना चाहिए था. जब भूरा बाल साफ कर रहे थे, तब भी उनको समीकरण बनाना चाहिए था. उस समय क्यों नहीं समीकरण बनाए थे. समीकरण उस समय भी इन लोगों को बनाना चाहिए था. ये लोग ऐसा कोई भी समीकरण बना लें, उसका असर एनडीए गठबंधन पर नहीं पड़ने वाला है.''- जयंत राज, ग्रामीण कार्य मंत्री, बिहार सरकार
भूमिहार ब्राह्मण वोट बैंक पर नजर: बिहार विधानसभा के बोचहां सीट पर हुए उपचुनाव में जिस प्रकार से आरजेडी को जबरदस्त सफलता मिली है, उसमें भूमिहारों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है. उससे पहले विधान परिषद की 24 सीटों के चुनाव में भी आरजेडी का प्रदर्शन बेहतर रहा है और उसमें भी भूमिहारों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. उसके बाद से ही लगातार तेजस्वी की नजर इस वोट बैंक पर है. परशुराम जयंती के बहाने भी तेजस्वी ने वोट बैंक पर डोरे डालने की कोशिश की है, लेकिन जदयू और बीजेपी नेताओं की तरफ से लगातार पुरानी बातें याद दिलाई जा रही हैं और इस वर्ग को डराने की कोशिश भी की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP