पटना: मौसम विभाग ने बिहार के 10 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. राज्य के पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, जमुई, बांका, बेगूसराय, लखीसराय, औरंगाबाद, गया, मुंगेर के लिए भारी बारीश का अलर्ट जारी किया है.
गरज और वज्रपात के साथ बारीश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के इन जिलों में अगले 2 से 3 दिनों में गरज और वज्रपात के साथ बारीश की संभावना है. बिजली चमकने के साथ ही हल्की से भारी वर्षा हो सकती है.
आ सकती है मॉनसून में सक्रियता
पिछले कुछ दिनों से मॉनसून की गतिविधि काफी सुस्त पड़ी हुई है. इस वजह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी. मौसम विभाग ने कल देर शाम से ही बारीश की संभावना जताई थी. इससे मॉनसून में थोड़ी सक्रियता आ सकती है.