पटना: जेडीयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ बिहार के अध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के निर्देश पर सदस्यता महाभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के साथ-साथ संगठन विस्तार और जल जीवन हरियाली मिशन पर भी काम चल रहा है.
2022 तक चलेगा अभियान
ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि प्रदेश कमेटी के अलावा जेडीयू का जिले भर में 51 संगठन हो. 534 प्रखंडों के हर बूथ पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के दो क्रियाशील सदस्य हों. उन्होंने बताया कि क्रियाशील सदस्य उसी वक्त प्राथमिक सदस्य बन पाता है जब वह 25 नए प्राथमिक सदस्यों को जोड़ता है.
50 लाख से ज्यादा सदस्य
विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ ने बताया कि संगठन के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए सदस्यता अभियान 20 अगस्त तक पूरी हो चुकी है. 20 अगस्त तक जो भी जेडीयू के प्राथमिक सदस्य बनाए हैं, वह संगठन के चुनाव में वोटिंग करेंगे. उन्होंने बताया कि जेडीयू के सदस्यता महाभियान में 50 लाख से ज्यादा सदस्य बन चुके हैं. यह अभियान 2019 से 2022 तक चलेगा.
-
'RCP टैक्स' पर JDU का पलटवार- रंगदारी वसूलने वाले अब कर रहे कानून व्यवस्था की बात
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#BiharPolitics #RCP #JDU #BiharNews #ETVbharat https://t.co/tPYd6UbRdz
">'RCP टैक्स' पर JDU का पलटवार- रंगदारी वसूलने वाले अब कर रहे कानून व्यवस्था की बात
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019
#BiharPolitics #RCP #JDU #BiharNews #ETVbharat https://t.co/tPYd6UbRdz'RCP टैक्स' पर JDU का पलटवार- रंगदारी वसूलने वाले अब कर रहे कानून व्यवस्था की बात
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019
#BiharPolitics #RCP #JDU #BiharNews #ETVbharat https://t.co/tPYd6UbRdz
JDU व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक
बता दें कि शहर के रामगुलाम चौक के आईएमए हॉल में जेडीयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक बुलाई गई थी. यह बैठक जेडीयू सदस्यता महाभियान को लेकर हुई. जिसकी अध्यक्षता जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ, बिहार के अध्यक्ष सह विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ ने की. इस बैठक में पटना महानगर के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संदेश कुमार भी मौजूद रहे.