ETV Bharat / city

BJP दफ्तर में 5 घंटे तक चली अमित शाह की मैराथन बैठक, मिशन 2024 के लिए दिया टास्क

भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2024 का औपचारिक तौर पर आगाज कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय में मैराथन बैठक की और पार्टी नेताओं के साथ विमर्श किया. पढ़ें पूरी खबर.....

भाजपा दफ्तर में अमित शाह ने की बैठक
भाजपा दफ्तर में अमित शाह ने की बैठक
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 10:18 AM IST

पटना: भारतीय जनता पार्टी बिहार से मिशन 2024 का आगाज कर चुकी है. भाजपा 2024 और 2025 चुनाव जदयू के साथ लड़ेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संयुक्त मोर्चा के समापन बैठक (National Executive Meeting Of BJP United Front) में हिस्सा लेने पहुंचे थे. संयुक्त मोर्चा की बैठक में तो अमित शाह एक घंटे तक रहे लेकिन भाजपा दफ्तर में अमित शाह की मैराथन बैठक चली और लगभग 5 घंटे से ज्यादा अमित शाह प्रदेश कार्यालय में रहे और कई स्तरों पर नेताओं के साथ बैठक की.

यह भी पढ़ें: बिहार से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में BJP का ऐलान- '2024 में नरेन्द्र मोदी फिर होंगे PM उम्मीदवार'


नेताओं के साथ बैठक कर लिया सुझाव: यह पहला ऐसा मौका था जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के प्रदेश कार्यालय में 5 घंटे से अधिक समय तक रहे. अमित शाह ने पहले तो विधायकों और सांसदों के साथ बैठक की और उनसे सुझाव लिए. विधायकों ने भी अमित शाह के समक्ष अपने अपने सुझाव रखे. विधायकों के साथ बैठक करने के बाद अमित शाह ने कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात पर जहां चर्चा हुई तो वहीं एक-एक कर तमाम नेताओं से गृह मंत्री ने फीडबैक भी लिया.

यह भी पढ़ें: JP नड्डा ने जो बाइडेन का जिक्र किया, लेकिन नीतीश का नाम तक नहीं लिया.. आखिर बात क्या है?

जदयू के साथ चुनाव लड़ेगी बीजेपी: जदयू के साथ गठबंधन को लेकर कोर कमेटी के सदस्यों ने गृह मंत्री को सुझाव भी दिए. कोर कमेटी की बैठक के बाद तीसरे स्तर की बैठक हुई. जिसमें आधे दर्जन नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया और भावी रणनीतियों पर विमर्श किया गया. करीब 10:30 के आसपास अमित शाह भाजपा दफ्तर से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह (BJP National General Secretary Arun Singh) ने कहा कि मिशन 2024 का औपचारिक तौर पर आगाज हो गया है. कार्यकर्ता आत्मविश्वास से लबरेज होकर यहां से गए है. इधर, तरुण सिंह ने कहा कि 2024 और 2025 का चुनाव हम जदयू के साथ लड़ेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है.

पटना: भारतीय जनता पार्टी बिहार से मिशन 2024 का आगाज कर चुकी है. भाजपा 2024 और 2025 चुनाव जदयू के साथ लड़ेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संयुक्त मोर्चा के समापन बैठक (National Executive Meeting Of BJP United Front) में हिस्सा लेने पहुंचे थे. संयुक्त मोर्चा की बैठक में तो अमित शाह एक घंटे तक रहे लेकिन भाजपा दफ्तर में अमित शाह की मैराथन बैठक चली और लगभग 5 घंटे से ज्यादा अमित शाह प्रदेश कार्यालय में रहे और कई स्तरों पर नेताओं के साथ बैठक की.

यह भी पढ़ें: बिहार से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में BJP का ऐलान- '2024 में नरेन्द्र मोदी फिर होंगे PM उम्मीदवार'


नेताओं के साथ बैठक कर लिया सुझाव: यह पहला ऐसा मौका था जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के प्रदेश कार्यालय में 5 घंटे से अधिक समय तक रहे. अमित शाह ने पहले तो विधायकों और सांसदों के साथ बैठक की और उनसे सुझाव लिए. विधायकों ने भी अमित शाह के समक्ष अपने अपने सुझाव रखे. विधायकों के साथ बैठक करने के बाद अमित शाह ने कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात पर जहां चर्चा हुई तो वहीं एक-एक कर तमाम नेताओं से गृह मंत्री ने फीडबैक भी लिया.

यह भी पढ़ें: JP नड्डा ने जो बाइडेन का जिक्र किया, लेकिन नीतीश का नाम तक नहीं लिया.. आखिर बात क्या है?

जदयू के साथ चुनाव लड़ेगी बीजेपी: जदयू के साथ गठबंधन को लेकर कोर कमेटी के सदस्यों ने गृह मंत्री को सुझाव भी दिए. कोर कमेटी की बैठक के बाद तीसरे स्तर की बैठक हुई. जिसमें आधे दर्जन नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया और भावी रणनीतियों पर विमर्श किया गया. करीब 10:30 के आसपास अमित शाह भाजपा दफ्तर से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह (BJP National General Secretary Arun Singh) ने कहा कि मिशन 2024 का औपचारिक तौर पर आगाज हो गया है. कार्यकर्ता आत्मविश्वास से लबरेज होकर यहां से गए है. इधर, तरुण सिंह ने कहा कि 2024 और 2025 का चुनाव हम जदयू के साथ लड़ेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.