ETV Bharat / city

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए PMCH के MBBS INTERN

मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर पीएमसीएच के MBBS Intern अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

MBBS INTERN of PMCH on indefinite strike
MBBS INTERN of PMCH on indefinite strike
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 1:42 PM IST

पटना: मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर पीएमसीएच ( PMCH ) के जूनियर डॉक्टर्स ( MBBS Intern ) अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. बुधवार को जूनियर डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार किया था लेकिन गुरुवार को उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल ( Indefinite Strike ) पर जाने का ऐलान कर दिया.

गुरुवार सुबह से ही जूनियर डॉक्टर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर को बंद कराया उसके बाद ओपीडी भी बंद करवा दिया है. रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. इधर जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे और धरना पर बैठ रहेंगे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- PMCH में दम तोड़ रही आयुष्मान भारत योजना, मरीज दर-दर भटकने को मजबूर

धरने पर बैठे डॉक्टरों ने पीएमसीएच प्रशासन और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके वेतन को बढ़ाने की तत्काल घोषणा नहीं हुई तो वे लोग वार्डों में इलाज ठप करा देंगे. धरने पर बैठे डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें अभी 15 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय के रूप में मिलता है. सरकार द्वारा पिछले चार वर्षों से मानदेय की समीक्षा नहीं की गई है.

हड़ताल पर गए डॉक्टरों ने बताया कि आईजीआईएमएस और देश के कई अन्य मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस इंटर्न को 30 से 35 हजार रुपये से ज्यादा प्रतिमाह मानदेय मिलता है लेकिन हम लोगों को मात्र 15 हजार. इधर एमबीबीएस इंटर्न की मांगों को जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया है.

पटना: मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर पीएमसीएच ( PMCH ) के जूनियर डॉक्टर्स ( MBBS Intern ) अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. बुधवार को जूनियर डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार किया था लेकिन गुरुवार को उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल ( Indefinite Strike ) पर जाने का ऐलान कर दिया.

गुरुवार सुबह से ही जूनियर डॉक्टर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर को बंद कराया उसके बाद ओपीडी भी बंद करवा दिया है. रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. इधर जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे और धरना पर बैठ रहेंगे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- PMCH में दम तोड़ रही आयुष्मान भारत योजना, मरीज दर-दर भटकने को मजबूर

धरने पर बैठे डॉक्टरों ने पीएमसीएच प्रशासन और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके वेतन को बढ़ाने की तत्काल घोषणा नहीं हुई तो वे लोग वार्डों में इलाज ठप करा देंगे. धरने पर बैठे डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें अभी 15 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय के रूप में मिलता है. सरकार द्वारा पिछले चार वर्षों से मानदेय की समीक्षा नहीं की गई है.

हड़ताल पर गए डॉक्टरों ने बताया कि आईजीआईएमएस और देश के कई अन्य मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस इंटर्न को 30 से 35 हजार रुपये से ज्यादा प्रतिमाह मानदेय मिलता है लेकिन हम लोगों को मात्र 15 हजार. इधर एमबीबीएस इंटर्न की मांगों को जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.