पटना: बिहार में दानापुर मंडल की कई ट्रेनें कुछ दिनों तक रद्द (Many trains of Danapur Division will cancel) रहेगी. वहीं कुछ ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाया जाएगा. इन दिनों पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के वजीरगंज और तिलैया स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (एनआईए कार्य ) किया जा रहा है. इस बीच कुछ मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को रद्द किए गए है तो कई ट्रेनों के रूट बदले गए. पूर्वमध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी है कि ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं. इस कारण से ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः पटना: इस्लामपुर-हिलसा रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी, कई ट्रेनें प्रभावित
मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस भी रहेगी रद्दः पूर्वमध्य रेल में चर रहे काम को लेकर तीन और पांच सितंबर को लंबी दूरी की दो महत्वपूर्ण ट्रेनें भी रद्द रहेंगी. इनमें मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस शामिल है. मालदा टाउन से तीन सितंबर (03.09.2022) को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा. वहीं सूरत से पांच सितंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
जो ट्रेनें रद्द की गई हैं..
- 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 31.08.2022 से 02.09.2022 तक रद्द रहेगा.
- 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 01.09.2022 से 03.09.2022 तक रद्द रहेगा .
- 03626 गया-बख्तियारपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 31.08.2022 से 02.09.2022 तक रद्द रहेगा.
- 03625 बख्तियारपुर-गया पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 31.08.2022 से 02.09.2022 तक रद्द रहेगा.
- 05510 जमालपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 31.08.2022 से 02.09.2022 तक रद्द रहेगा.
- 05509 सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 01.09.2022 से 03.09.2022 तक रद्द रहेगा.
ये ट्रेनें नियंत्रित कर चलायी जाएंगी
- 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 30.08.2022 को मानपुर और करजरा के मध्य 25 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
- 03355 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल 31.08.2022 को किऊल और नवादा के मध्य 95 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
- 03385 झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल 31.08.2022 को किऊल और नवादा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
इन ट्रेनों को किया गया है शार्टटर्मिनेटेडः
- 03630 दानापुर-तिलैया पैसेंजर का आंशिक समापन 31.08.2022 से 02.09.2022 तक राजगीर में किया जाएगा.
- 03629 तिलैया-दानापुर पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ 31.08.2022 से 02.09.2022 तक राजगीर से किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः ट्रेन स्टॉपेज को लेकर पूर्व मध्य रेलवे कर रही समीक्षा, रेलवे बोर्ड को कराया जाएगा अवगत