ETV Bharat / city

पटना: ट्रक और टेंपो की भीषण टक्कर में 7 लोग घायल, 2 बच्चों की हालत नाजुक - bihar news

पटना के बिहटा में ट्रक और टेंपो में आमने-सामने की टक्कर (Collision Between truck and tempo in Bihta of Patna) हो गई. जिसमें सवार, चालक सहित सात लोग जख्मी हो गए. गंभीर रूप से पांच घायलों को इलाज के लिए दूसरी जगह रेफर किया गया है.

ट्रक और टेंपो की टक्कर में 7 लोग घायल
ट्रक और टेंपो की टक्कर में 7 लोग घायल
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 9:12 PM IST

पटना: राजधानी पटना की सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर (Road Accident in Patna) लगातार जारी है. सड़क दुर्घटना में मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा घटना में एक ही परिवार के सात लोग जख्मी (Many Injured in Road Accident in Patna) हो गए. पूरी घटना पटना से सटे बिहटा थाना इलाके की है. जहां शुक्रवार को बिहटा-मनेर NH30 मेन सड़क पर कोरहर गांव के पास ट्रक और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में टेंपू में सवार चालक सहित सात लोग जख्मी हो गए.

ये भी पढ़ें- Road Accident In Bhojpur: दुर्घटना में छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

मिली जानकारी के अनुसार, आसपास के लोग मौके पर जब तक पहुंचते तब तक ट्रक का ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गया. हालांकि भाग रहे ट्रक के खलासी को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. टेंपू में सवार सभी घायल लोगों को स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल बिहटा लाया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सात लोगों में से पांच को इलाज के लिए दूसरी जगह रेफर कर दिया.

घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक चालक और खलासी दोनों शराब के नशे में थे और काफी तेज गति से ट्रक को मनेर से बिहटा की ओर ले जा रहे थे. टेंपू में सभी सवार एक ही परिवार के थे, जो बिहटा के बभनलई गांव से अपने परिवार के श्राद्ध कर्म से लौटकर देवकुली मुसहरी जा रहे थे. इसी दौरान कोरहर गांव के पास मनेर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में दो बच्चों का स्थिति काफी गंभीर है.


'बिहटा थाना क्षेत्र के कोरहर गांव के पास ट्रक और टेंपो की टक्कर हुई. जिसमें करीब सात लोग जख्मी हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रक के खलासी को पकड़ लिया गया है. फिलहाल दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.' - ऋतुराज सिंह, बिहटा थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- छपरा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना की सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर (Road Accident in Patna) लगातार जारी है. सड़क दुर्घटना में मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा घटना में एक ही परिवार के सात लोग जख्मी (Many Injured in Road Accident in Patna) हो गए. पूरी घटना पटना से सटे बिहटा थाना इलाके की है. जहां शुक्रवार को बिहटा-मनेर NH30 मेन सड़क पर कोरहर गांव के पास ट्रक और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में टेंपू में सवार चालक सहित सात लोग जख्मी हो गए.

ये भी पढ़ें- Road Accident In Bhojpur: दुर्घटना में छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

मिली जानकारी के अनुसार, आसपास के लोग मौके पर जब तक पहुंचते तब तक ट्रक का ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गया. हालांकि भाग रहे ट्रक के खलासी को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. टेंपू में सवार सभी घायल लोगों को स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल बिहटा लाया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सात लोगों में से पांच को इलाज के लिए दूसरी जगह रेफर कर दिया.

घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक चालक और खलासी दोनों शराब के नशे में थे और काफी तेज गति से ट्रक को मनेर से बिहटा की ओर ले जा रहे थे. टेंपू में सभी सवार एक ही परिवार के थे, जो बिहटा के बभनलई गांव से अपने परिवार के श्राद्ध कर्म से लौटकर देवकुली मुसहरी जा रहे थे. इसी दौरान कोरहर गांव के पास मनेर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में दो बच्चों का स्थिति काफी गंभीर है.


'बिहटा थाना क्षेत्र के कोरहर गांव के पास ट्रक और टेंपो की टक्कर हुई. जिसमें करीब सात लोग जख्मी हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रक के खलासी को पकड़ लिया गया है. फिलहाल दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.' - ऋतुराज सिंह, बिहटा थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- छपरा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.